रायपुर। बस्तर दुर्ग संभाग के बाद आज बिलासपुर संभाग मे प्राथमिक शाला प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति आदेश जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली ने जारी किया है वही अबतक दो संभाग बस्तर ,दुर्ग ने प्राथमिक शाला प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति कार्यवाही पुरी कर ली है शेष रायपुर,सरगुजा मे शुरू नहीं हो पाया है आज बिलासपुर सांभाग के मुंगेली से आदेश जारी हो गया।
सबसे फिसड्डी साबित हो रहा रायपुर संभाग जहां किसी भी जिले मे पदोन्नति नहीं हो पायी है जिससे शिक्षको मे आक्रोश पनप रहा।


