Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    रायपुर। वर्तमान मे चल रही पदोन्नति प्रक्रिया के तहत udt पद पर पदोन्नति के पात्र सहायक शिक्षक जिनका नाम प्राथमिक एचएम मे भी है वे कार्यालय मे विकल्प पत्र दे कर प्रधान पाठक पद पर नहीं जाने विकल्प भर सकते है इसके लिए प्रारूप इस प्रकार है।

     

     

     

    प्रति,

    विषयः–पदोन्नति हेतु विकल्प पत्र / आवेदन पत्र प्रक्रिया
    महोदय
    उक्त विषयान्तर्गत मैं
    . शासकीय प्राथमिक शाला..
    सहायक शिक्षक एल. बी.
    में कार्यरत हूं । वर्तमान में हो
    रही पदोन्नति प्रक्रिया के तहत सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक के पद
    पर मैं पदोन्नति नही लेना चाहता हूं। चूंकि मैं
    विषय पर स्नातक
    योग्यता धारी हूं एवं मैं शिक्षक के पद पर पदोन्नति के पात्र हूं ।
    अतः मेरा नाम प्राथमिक प्रधानपाठक हेतु जारी वरियता सूची से विलोपित
    किया जाय ।
    उचित कार्यवाही हेतु आवेदन आपके समक्ष सादर प्रस्तुत है।