
दीपावली पूर्व 10% डी ए सहित वेतन की मांग ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,।
रायपुर।सातवे वेतनमान के एरियर्स के आदेश का किया स्वागत ,,,,,,,,,। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने राज्य शासन के आज जारी सातवे वेतन मान के एरियर्स की पांचवी किश्त दिए जाने संबंधी आदेश का स्वागत किया है ,महासंघ के प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल एवम महासंघ के संयोजक अनिल शुक्ला, महासचिव ओ पी शर्मा , करन सिंह अटेरिया ,,तथा मंत्रालय कर्मचारी संघ के महेंद्र सिंह राजपूत आदि प्रतिनिधि मंडल के साथ 13 अगस्त2022 को हुए समझौते के अनुसार आज राज्य शासन ने सातवे वेतन मान की एरियर्स राशि की पांचवी किश्त का आदेश जारी कर दिया है इसी तरह मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य की वित्तीय स्थिति के अनुसार शेष महंगाई भत्ते के भुगतान का भरोसा दिया था ,,,केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों 4% डी ए बढ़ाए जाने के बाद राज्य के कर्मचारी ना सिर्फ केंद्रीय कर्मचारियों बल्कि राजस्थान सहित कुछ अन्य राज्यो से 10% पीछे हो गए है अतः राज्य शासन को दीपावली पूर्व नियत तिथियों से 10% डी ए की घोषणा करनी चाहिए ,,महासंघ के प्रवक्ता संजय तिवारी ने दिवाली पूर्व 24 अक्तूबर तक सभी संवर्ग के कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने की मांग की है श्री तिवारी ने कहा की पूर्व में भी राज्य सरकार दीपावली पूर्व वेतन देती रही है अतः 10% डी ए सहित अक्तूबर माह का वेतन 24 अक्टूबर के पूर्व दिया जाना चाहिए जिससे राज्य शासन के कर्मचारियों की भी दीपावली भी गुलजार हो सके । संजय तिवारी प्रवक्ता


