Advertisement Carousel
0Shares

रायपुर।सहायक शिक्षक फेडरेशन के चुनाव मे आम सहायक शिक्षको को मतदान से वंचित रख कर नियम विरुद्ध प्रधानपाठक को मतदाता बनाया गया है उक्त हाईप्रोफाइल चुनाव मे 78 हजार शिक्षको मे से निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने और उसके पोषित चुनाव अधिकारियो ने 192 वोटर की सूची जारी की है जिसमे दो प्रधान पाठक भी शामिल है सुखनंदन यादव,वसंत कौशिक जिन्हे पदोन्नति उपरांत स्वमेव सदस्यता समाप्त हो गयी है। परन्तु मनीषमिश्रा को पुनः अध्यक्ष बनाने नियमतःपांच पद पर चुनाव ना करवा कर एक पद पर चुनाव करवा रहे।ताकि चुनाव उपरांत शेष पदो पर चुनावअधिकारी मनोनीत हो सके।

वही इस निर्वाचन को नियम विरुद्ध बताते हुए संगठन के संस्थापक सदस्य इदरीश खान ने पंजीयक फर्म संस्थाएं मे अपील की है जिस पर कार्यवाही लंबित है।

शंकर साहु की दावेदारी से बाकी उम्मीदवार के उड़े होश

फेडरेशन के प्रदेशअध्यक्ष के निर्वाचन मे चार उम्मीदवार ने नामांकन किया है जिसमे मनीषमिश्रा,शिवमिश्रा,शंकरसाहु,नरेंद्र देवदास शामिलहै मनीषमिश्रा के कट्टर समर्थक शंकरसाहु के मैदान मे आने से फेडरेशन के एकतरफा चल रहे चुनाव को संघर्ष मे ला दिया शंकरसाहु ने फेडरेशन के st sc obc मतदाताओं को लामबंद कर कड़ी टक्कर मे ला दिया है शंकरसाहु को अंदर खाने भरपूर समर्थन मिल रहा जिससे कोई भी बड़ा उलटफेर हो जाये इसकी पुरी संभावनाहै

वही मनीष मिश्रा अपने मैनेजमेंट और धनबल के बदौलत चुनाव मे पुनः चुने जाने के प्रतिआश्वस्त लग रहे मनीष के प्रचार की कमान कुछ वेब पोर्टल youtuberऔर उसके पूर्व पदाधिकारी संभाल रहे है यहा मनीषमिश्रा की प्रतिष्ठा के साथ कुछ वेबमीडिया की प्रतिष्ठा भी जुड़ी है जिनके बदौलत मनीषमिश्रा सहायक शिक्षको के बीच राजनीति कर सके।