मथुरा नगर दुर्गा उत्सव समिति द्वारा हवन पश्चात भंडारा का आयोजन
संवाददाता टोमन लाल सिन्हा
मगरलोड – विकासखंड मुख्यालय मगरलोड के मथुरा नगर में स्थित मां दुर्गा के विशेष पूजा अर्चना पश्चात महानवमी के पर्व पर हवन पूजन किया गया तत्पश्चात महा भंडारा का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में विशेष रुप से मथुरा नगर दुर्गा उत्सव समिति के सभी भक्त जनों द्वारा प्रसादी वितरण किया गया एवं सभी दानदाताओं के सहयोग से विशेष भंडारा का आयोजन किया गया इस अवसर पर मथुरा नगर के पप्पू पूनम सोनी, घनश्याम मानिकपुरी, टीकम निषाद, पोखराज साहू, विष्णु यादव, खेमलाल पटेल, राज कुमार ध्रुव, अर्जुन निषाद, तारेंद्र साहू, चंदू , यादु ध्रुव, मिलाप यादव, चन्नू साहू, लोमन यादव बड़ी संख्या में भक्तजन कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे


