
आरक्षण बचाओ यात्रा प्रारंभ करेगी सर्व आदिवासी समाज : अमित सिंह
रामचंद्रपुर
सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग एवं वरिष्ठ प्रभाग इकाई रामचंद्रपुर के द्वारा राज्य सरकार भूपेश बघेल एवं राज्यपाल महामहिम अनुसुइया उइके के नाम से रामानुजगंज एसडीएम गौतम सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। सितंबर माह में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के न्यायाधीश अरुण गोस्वामी के द्वारा 58% आरक्षण को असंवैधानिक बताया गया और अनुसूचित जनजातियों का आरक्षण 32% को घटाकर 20% कर कर दिया गया है। संगठन के लोगों ने कहा के तमिल नाडु राज्य 69 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 68 प्रतिशत, झारखंड में 60%, राजस्थान में 54% आरक्षण है। पर हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में 58% आरक्षण को असंवैधानिक बता दिया गया। आज ज्ञापन के माध्यम से सरकार एवं राज्यपाल से एक ही मांगा है कि अन्य राज्यों में दिए गए आरक्षण के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में भी आदिवासियों का आरक्षण यथावत रहनी चाहिए। ज्ञापन के बाद संगठन के लोगों ने बैठक किए। बैठक में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण नीति से हमारा समाज के लोगों का भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में हम आदिवासियों का संख्या लगभग 32 प्रतिशत है किंतु हमें मात्र 20% आरक्षण मिला है। इससे हमारे आदिवासी लोगों को शिक्षा, राजनीति, नौकरी, पदोन्नति में प्रभाव पड़ेगा। आज भी हमारे आदिवासियों के बच्चे उच्च शिक्षा में पीछे हैं। नौकरी के क्षेत्र में भी आदिवासी पिछड़े हैं।शिक्षित लोगों को पदोन्नति और नौकरी में सीटों की संख्या कम कर हमारे आदिवासी युवाओं एवं शिक्षित लोगों का शोषण होगा। युवा प्रभाग के के द्वारा जल्दी आरक्षण यात्रा प्रारंभ किया जायेगा।सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक संयोजक रामाशंकर सिंह ने कहा कि समस्त आदिवासी कर्मचारियों को आरक्षण बचाओ की लड़ाई में सहयोग करना चाहिए। आरक्षण कम होने से कर्मचारियों का पदोन्नति में समस्या होगी। इस लड़ाई में छात्र, कर्मचारी ,अधिकारी, मजदूर, किसान बेरोजगार सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेना होगा तभी हमारा जीत होगा। क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोग आरक्षण बचाओ यात्रा शामिल रहेंगे और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को तन मन धन से सहयोग की आवश्यकता है। ज्ञापन सौंपते वक्त सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष हंसराज नेताम, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष युवा प्रभाग महेंद्र आयाम, संरक्षक बंधु राम मरकाम, संयोजक रामाशंकर सिंह, इला प्रभाग ब्लॉक अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह, उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंह ,राजू सिंह ,उदय सिंह कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, युवा प्रभाग जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रवक्ता राम ज्ञान सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामदेव सिंह उपस्थित रहे।


