समाचार

अवैध रेत खनन के खिलाफ युवा कांग्रेसियों द्वारा किया जा रहा है चक्का जाम मगरलोड के मुख्य चौक पर आवागमन हो रहा है बाधित

अवैध रेत खनन के खिलाफ युवा कांग्रेसियों द्वारा किया जा रहा है चक्का जाम

मगरलोड के मुख्य चौक पर आवागमन हो रहा है बाधित

*संवाददाता टोमन लाल सिन्हा*

 

मगरलोड – विकासखंड मुख्यालय मगरलोड मे अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ युवा कांग्रेस ब्लॉक मगरलोड द्वारा मगरलोड के मुख्य चौराहे पर कर दिया गया है चक्का जाम

लोगों में आवागमन हो रहा है बाधित

मगरलोड ब्लॉक के पैरी नदी महानदी मे धड़ल्ले से चल रहा है 24 घंटा रेत का अवैध उत्खनन जिसके खिलाफ युवा कांग्रेस की टीम द्वारा मगरलोड के मुख्य चौराहे पर खनिज अधिकारी व जिला प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के लग रहे हैं नारे

ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सोनी के नेतृत्व में हो रहा है चक्का जाम का कार्यक्रम

धमतरी जिला के खनिज अधिकारी को मौके पर बुलाने व अवैध रेत उत्खनन बंद के बाद ही चक्का जाम हटने की बात युवा कांग्रेसीयो द्वारा कहीं जा रहे हैं

विकासखंड मगरलोड के ग्राम पाहंदा, कुल्हाढीकोट, अमलीडीह, कपालफोडी, छोटीकरेली, दमकाडीह, लेडर ,बोरसी, राजपुर में चल रहे हैं धड़ल्ले से 24 घंटे अवैध रेत उत्खनन जिसके खिलाफ ब्लॉक युवा कांग्रेस के द्वारा यह दूसरा बार मगरलोड के मुख्य चौक पर चक्का जाम किया जा रहा है

20 सितंबर को भी ब्लॉक युवा कांग्रेस द्वारा खनिज अधिकारी का पुतला दहन कर चक्का जाम किया गया था उसके बाद भी आज तक अवैध रेत उत्खनन का कार्य 24 घंटे चल रहा है बंद होने का नाम नहीं ले रहा है जिस से लगातार युवा कांग्रेस में रोश पनपता जा रहा है

लगातार चक्का जाम होने से लोगों को आने जाने में भारी परेशानी हो रहा है यातायात व्यवस्था पूरी तरह मुख्य चौक पर चरमरा गई है

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-26301").on("click", function(){ $(".com-click-id-26301").show(); $(".disqus-thread-26301").show(); $(".com-but-26301").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });