छत्तीसगढ़ समाचार

मगरलोड ब्रेकिंग भाजपा युवा मोर्चा ने कमीशनखोरी व रिश्वतखोरी के विरोध में तहशील कार्यालय का किया घेराव आरआई व तहसीलदार को हटाने की गई मांग

 

मगरलोड ब्रेकिंग

भाजपा युवा मोर्चा ने कमीशनखोरी व रिश्वतखोरी के विरोध में तहशील कार्यालय का किया घेराव

आरआई व तहसीलदार को हटाने की गई मांग

संवाददाता टोमन लाल सिन्हा

 

मगरलोड – विकासखंड मुख्यालय मगरलोड मे भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में कमीशनखोरी व रिश्वतखोरी के विरोध में आज तहशील कार्यालय मगरलोड का घेराव किया गया

भाजपाइयों ने बताया कि गत दिनों आरआई मेघा व तहसीलदार मगरलोड के द्वारा आये दिन कमीशन खोरी,रिश्वतखोरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया गया था

 

लगातार तहशील कार्यालय मगरलोड में पटवारी ,आरआई और तहशीलदार द्वारा किसानों व आम जनता से बंटवारा नामा,नामांतरण, फ़ौत नामा,त्रुटि सुधार के नाम से रूपये की मांग किया जाता है

किसानो से मांग पूरी नही करने पर जबरदस्ती किसानों को तहसील कार्यालय का चक्कर लगवाते है

किसानों से बिना पैसे लिये कोई काम नहीं करते है

बीते दिनों पटवारी मेघा द्वारा प्रमाणीकरण के नाम पर ग्राम करेलीछोटी के किसानों से 3000 -3000 रुपये मांगते हुए वीडियो वायरल हुए

कलेक्टर पीएस एल्मा ने मात्र पटवारी बस को निलंबित किये है

जबकि उक्त वीडियो में मेघा आरआई भी बैठा है उनके नाम से भी पैसे देने की बात पटवारी द्वारा कहा जा रहा है इससे स्पस्ट है आरआई कि मिलीभगत ओर तहशीलदार मगरलोड के सरंक्षण में लगातार कमीशन ओर रिश्वत खोरी चल रहा है

जिनके विरोध में बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने तहशील कार्यालय का घेराव किया गया है तहशील कार्यालय घेराव को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यालय के प्रवेश द्वार में बेरिकेड्स लगाया गया था
घेराव के दौरान भाजपा नेताओं व पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई भाजपाई तहसील कार्यालय के सामने बैठ गये और तहसीलदार की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा पाठ किया गया तहशीलदार के खिलाफ मुरदाबाद के नारे लगाया गया। साथ ही मेघा आरआई व तहसीलदार को हटाने व निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे

जिस पर कुरूद एसडीएम द्वारा कार्रवाई करने की बात कही गई
कुरूद एसडीओपी अभिषेक केसरी के निर्देशन व मगरलोड टी आई राजेश जगत के सूझ बूझ से चारों तरफ बेरी केटस लगाए गए थे भारी संख्या में पुलिस उपस्थित रहे पुलिस से धक्का-मुक्की होने के बाद तहसील कार्यालय के सामने ही भाजयुमो कार्यकर्ताओं को रोकने में पुलिस सफल रही

तहसील कार्यालय घेराव में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी,युवा मोर्चा जिला महामंत्री चेतन साहू,जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा,हिरजंय साहू,भवानी यादव,लोकेश साहू कल्याण राजपूत मुरली सिन्हा महेश साहू बसंत साहू टीकम साहू ,जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव,रामायण सिन्हा, दिलीप झमीत सिन्हा नंदनी सिन्हा, कविता यादव, शांति देवांगन
सैकड़ों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-26277").on("click", function(){ $(".com-click-id-26277").show(); $(".disqus-thread-26277").show(); $(".com-but-26277").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });