
गरियाबंद 26 सितम्बर 2022/ जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जनचौपाल में कलेक्टर की मौजूदगी में आवेदनों के त्वरित निराकरण का अच्छा प्रतिसाद मिलने लगा है। लोग अपनी समस्याओं से विनम्रतापूर्वक कलेक्टर को अवगत करा रहे है। जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्री प्रभात मलिक भी लोगों की समस्याएं को गंभीरता से सुन रहे है। आज के जन चौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 70 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से निराकृत किया। साथ ही अन्य आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। जनचौपाल में ग्राम जामगांव के ओमप्रकाश साहू ने बंदोबस्त के पूर्व नक्शा के आधार पर त्रुटि सुधार करने, ग्राम चैतरा के तुलसी राम ने 35 वर्ष से काबिज बड़े झाड़ की जंगल भूमि की पट्टा प्रदान करने, ग्राम घुटकुनवापारा के थनेश्वर सिंह गंगबीर सहायक शिक्षक स्थानांतरण संशोधन, ग्राम मडे़ली के ग्रामवासी ने सुगम सड़क स्वीकृति कराने, ग्राम नांगझर के रामचरण साहू ने पशुशेड निर्माण, ग्राम पंचायत मुड़ागांव के सरपंच एवं पंचगण ने पंचायत सचिव श्री बसंत सिन्हा के निष्कासित करके अन्य सचिव को पदस्थ कराने, ग्राम अमलोर के जोहन ने नाम व खसरा सुधार दर्ज कराने, ग्राम रानीपरतेवा के रेखराज साहू ने शिक्षण शुल्क सहायता प्रदान करने, ग्राम गुण्डरदेही के सरपंच ने उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन जीर्णोधार कार्य की स्वीकृति, ग्राम कुम्ही की श्रीमती मालती बंजारे ने मजदूरी पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण करने सहित अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री चांदनी कंवर सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।


