
बलौदाबाजार। त्रैमासिक परीक्षा को लेकर वट्ट्स्प ग्रूप मे अश्लील टिप्पणी करने वाले सहायकशिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार ने निलंबित कर दिया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ के पत्र दिनांक 26.09.2022 के अनुसार कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा छ.ग. के पत्र क्रमांक / परीक्षात्रैमासिक / 2022/5815 बलौदाबाजार दिनांक 25.09.2022 जिसमे कक्षा 1 से 8वीं एवं कक्षा 9वीं से 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा निरस्त किये जाने के संबंध में निर्देश विभागीय वाट्सअप
ग्रुप / सोशल मिडिया के माध्यम से प्रेषित किया गया था जिस पर श्री झब्बूलाल साहू सहायक शिक्षकएल.बी.शास.प्राथ.शाला करमंदी वि.ख.बिलाईगढ़ के द्वारा वाट्सअप ग्रुप में अमर्यादित
शब्दों का प्रयोग किये जाने जो सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत होने से निलंबन प्रस्ताव प्रेषित की गई है।
तदानुसार झब्बूलाल साहू सहायक शिक्षक एल.बी.शास.प्राथ.शाला करमंदी वि.ख.बिलाईगढ़ का उपरोक्त कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत होने से
सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षाअधिकारी बिलाईगढ़ होगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश
तत्काल प्रभाव से लागू होगी।


