ताजा खबर

मगरलोड मे टाइबर कार की डिक्की में मिला 239 पव्वा देसी शराब आरोपी का नाम लक्ष्मीनारायण मारकंडे ग्राम लीलर धमतरी का है शराब की कुल कीमत 25030 , सहित टाइबर कार जप्त

 

मगरलोड मे टाइबर कार की डिक्की में मिला 239 पव्वा देसी शराब

आरोपी का नाम लक्ष्मीनारायण मारकंडे ग्राम लीलर धमतरी का है
शराब की कुल कीमत 25030 , सहित टाइबर कार जप्त

👉🛫टोंमनलाल सिन्हा

 

मगरलोड – विकासखंड मुख्यालय मगरलोड के पांडुका रोड पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री के लिए टाइबर कार के डिक्की मे 239 पव्वा शराब जांच के दौरान मिला
जिसमें 197 मसाला एवं 42 पव्वा देसी शराब पाया गया जिसकी कुल कीमत 25030 एवम 42 लीटर देसी शराब आकी गई

आरोपी का नाम लक्ष्मी नारायण मारकंडे पिता राम चरण मारकंडे उम्र 32 वर्ष ग्राम लीलर थाना अर्जुनी धमतरी का निवासी है

जिसकी टाइबर कार गाड़ी क्रमांक सीजी 05 ए एम 5281कार सफेद रंग को भी जप्त किया गया है

आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 246/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर धमतरी न्यायालय में पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है
इस कार्यवाही में मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत सहित सभी पुलिस कर्मचारियों का सहयोग रहा

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-26086").on("click", function(){ $(".com-click-id-26086").show(); $(".disqus-thread-26086").show(); $(".com-but-26086").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });