Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

     

     

     

     

     

     

     

    नवागढ़ जांजगीर जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर के नेतृत्व में सहायक शिक्षकों ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नवागढ़ जाकर बी ई ओ से मिले और विकास खंड शिक्षा अधिकारी के आदेश क्रमांक 1358 के बारे में चर्चा किया जिसमें लिखा था कि यदि शिक्षकों द्वारा स्कूल विलंब समय में आते है तो बिना स्पष्टीकरण आदेश या किसी नोटिस के सीधा कार्यावाही किया जाएगा जिसका शिक्षक फेडरेशन जसमुदाय के द्वारा आलोचना और विरोध करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दिया जा रहा था । जिस को संज्ञान में लेते हुए सहायक शिक्षक के फेडरेशन जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर के द्वारा बी ई ओ से मिलकर चर्चा किया गया और आदेश को निरस्त करने के लिए ज्ञापन दिया गया

    जिसमें विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने तुरंत ही संज्ञान में लेते हुए आदेश को निरस्त किया और दूसरा आदेश जारी किया और कहा कि किसी भी शिक्षक को इस बात से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है कलेक्टर महोदय ने जो निर्देश दिया है उसका भी पालन होगा और जो शिक्षक विलंब से स्कूल पहुंचते हैं उसके ऊपर भी कारवाही किया जाएगा मगर वह कारवाही नियम के तहत किया जाएगा पूरा पक्ष जाना जाएगा उनको अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा उसके बाद ही किसी प्रकार कार्यवाही किया जाएगा आदेश में इस बात का उल्लेख किया गया था उसे विलोपित करके दूसरा आदेश इस कार्यालय से जारी किया जा रहा है।

    रविंद्र राठौर ने विकास खंड अधिकारी से चर्चा करते हुए सुझाव दिया कि सहायक शिक्षक व समस्त शिक्षकों की सर्विस बुक का संधारण जल्द ही किया जाए और इस संबंध में आवेदन भी दिया गया जिस पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री विजय लहरें ने सहमति जताते हुए शीघ्र ही निराकरण का आश्वासन दिया।

    इस अवसर पर विश्वकांत शर्मा,रविन्द्र राठौर जिलाध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला जांजगीर, हरीश गोपाल कार्यकारी जिलाध्यक्ष ,परमानंद यादव जिला उपाध्यक्ष, दिलीप लहरे जिला मीडिया प्रभारी ,विवेक राठौर जिला कार्यकारी अध्यक्ष, सिकंदर खान, जगत राम यादव संरक्षक , जयप्रकाश कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष, नंद यादव ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष ,मोती लाल चंद्रा ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष , कुंती साहू ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ट ,सुशीला महिलांगे, लक्ष्मी देवांगन, शिवचरण भीष्म ,नरेंद्र साहू आदि सहायक शिक्षक उपस्थित थे।