
रायपुर। शिक्षको के पदोन्नति पर लगी रोक के मामले मे आज हाईकोर्ट की डिवीजन बैंच मे हुई मामले मे बहस पूर्ण हो गई सरकारी पक्ष द्वारा अगली सुनवाई 20 सितंबर को शासन की ओर से शिक्षा सचिव को शपथपत्र प्रस्तुत करने के निर्देश न्यायालय ने दिये है मामले पर याचिकाकर्ता के विद्वान अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव ने दख़ल छत्तीसगढ़ को बताया की मामले मे अन्य कोई पॉइंट नहीं आया तो 20सितंबर अंतिम सुनवाई होगी।


