
रायपुर। प्रदेश के शिक्षक संवर्ग के पदोन्नति पर हाईकोर्ट ने गत फरवरी मे रोक लगा रखी है पदोन्नति नियम आरक्षण सहित विभिन्न विसंगति को लेकर शिक्षको की दो दर्जन से अधिक याचिका हाईकोर्ट के डिवीजन बैंच मे लगी है जिस पर सुनवाई चल रही सरकार ने सभी याचिकाओं पर जवाब दे दिया है गत 17अगस्त को हुई सुनवाई मे दोनो पक्ष के अधिवक्ताओं ने अपना तर्क रखते हुए बहस की लगभग डेढ़ घंटे चली बहस rकोर्ट मे समयाभाव के कारण पुरी नहीं हो सकी सुनवाई 7सितंबर के लिए आगे बढ़ी आज मामले पर पुनः सुनवाई होगी और संभवतः आज बहस पुरी हो जाये और अगली सुनवाई मे मामले पर न्यायालय अपना फैसला दे सकती है इस लंबित मामले के चलते प्रदेश के 40हजार शिक्षक पदोन्नति की बांट जोह रहे अब शायद शीघ्र फैसले आने के बाद पदोन्नति प्रक्रिया शुरू हो सके प्रदेश का एलबी संवर्ग को बेसब्री से इंतजार है
देखे न्यायालय की कार्यसूची pdf👇👇 नीले लिंक को टच कर पढ़े


