
गरियाबंद। राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियो की नई पद स्थापना की है जिसमे छ.ग के 13 रापसे के अधिकारियो को पदोन्नत कर नई पदस्थापना की गई है जिनमे गरियाबंद जिले के अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया के स्थान पर राजिम एसडीएम अविनाश भोई को पदोन्नत कर गरियाबंद का नया अपर कलेक्टर बनाया गया है।


