शिक्षा

शनिवार साप्ताहिक क्लास विसंगति की पाठशाला शिखर पर विशेषज्ञों ने बताया सम्पूर्ण पेंशन बहाली का उपाय

शनिवार साप्ताहिक क्लास
विसंगति की पाठशाला शिखर पर
विशेषज्ञों ने बताया सम्पूर्ण पेंशन बहाली का उपाय

बिलासपुर :- प्रदेशभर के शिक्षकों द्वारा कल शनिवार से सैटरडे क्लास को विसंगति कि पाठशाला के नाम से गूगल मीट के माध्यम से बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण चर्चा कार्यक्रम रखा गया था जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता शिव सारथी ने किया विषय विशेषज्ञ श्री राजेंद्र पटेल जी एवं श्री मुकुट अनिल किंडो शामिल हुए जिनके द्वारा बैठक में उपस्थित सहायक शिक्षक और विभिन्न संवर्ग के शिक्षकों को खड़गवा विकासखंड जिला कोरिया के सहायक शिक्षिका श्रीमती राजकुमारी खटीक को विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पेंशन खारिज किए जाने विषय पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराए तथा 2004 से बंद पुरानी पेंशन योजना जिसे माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने बंद तारीख से पुनर्जीवित किए जाने और इस हिसाब से प्रथम नियुक्ति तिथि से एलबी संवर्गो के शिक्षकों को इसका लाभ मिलने विषय पर सारगर्भित और जरूरी जानकारी और नियम लोगो की बताए उनके साथ ही श्री मुकुट अनिल किंडो सर ने सहायक शिक्षकों कि वेतन विसंगति का कारण और निदान विषय पर अपने विचार रखें।
शनिवार चर्चा कार्यक्रम का आलम यह था कि 100 सदस्य जुड़ जाने के कारण आखरी समय तक प्रदेश के विभिन्न जिले और ब्लाकों के सहायक शिक्षक सहित शिक्षक और व्याख्याता संवर्ग लगातार मीटिंग में जुड़ने का प्रयास करते रहें इसकी इस मीटिंग की महत्ता इस बात से लगता है कि यह क्लास रात्रि 8 बजे से आरंभ हुआ था और यह रात 10 बजे तक अनवरत चलता रहा और लोग इसे और ज्यादा समय तक चलाने की अपील करते रहें पर समय को ध्यान में रखते हुए इसे समाप्त किया गया।
इस विसंगति पाठशाला के आयोजक और अध्यक्षता कर रहे शिव सारथी ने लोगो को बताया की यह क्लास प्रत्येक शनिवार को अपने निर्धारित समय में चलता रहेगा और विषय विशेषज्ञों के माध्यम से सेवा नियम और अधिकार की सही विधि की जानकारी कें साथ लोगो के प्रश्नों को भी जवाब दिया जाएगा जो प्रथम एपिसोड में दिया गया जिसे लोगो ने बहुत ही खुले मन से सराहा और विसंगति की पाठशाला को शिखर में पहुंचाया।
पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक रियाज अंसारी जशपुर के द्वारा किया गया आज के इस पाठशाला में प्रदेश भर के शिक्षक रवि पांडे लक्ष्मी दीवान लीलावती सीन हेर पूनम श्याम यादव नोहर सिंह रामेश्वर देवांगन उषा पटेल चंद्रदेव सिंह देव सिंह सुरेश कपड़े राजेश साहू पंचराम क्रिकेटर उषा पटेल लक्ष्मण यादव प्रकाश देवांगन लक्ष्मण प्रसाद मनोज कुमार मधुर गंगा चौहान होलिका राठिया रविंद्र भारती शशांक दुबे पुरुषोत्तम सिंह बीएस पैकरा संजीदा खातून एलएस पटेल तिलेश्वर प्रसाद विनय गुप्ता हर्ष प्रधान अनिल किंडो राजेंद्र पटेल संतोष कुमार गुप्ता बालकृष्ण गुप्ता भूपेंद्र सिंह नित्यानंद यादव भाई गणेश चौधरी विनोद राजवाड़े प्रिंस टोप्पो हजरत अली घनश्याम देवांगन अंबिका चौबे शांति टोप्पो बसंत सिंह असलम खान विशाल गुप्ता राम आशीष जैस्वाल सुदर्शन गुप्ता आदित्य वर्मा विनोद राजवाड़े सीमा चंदेल दिलीप गुप्ता सुदान सिंह प्रकाशमणि देवांगन प्रेम कुमार यादव राजकुमार भास्कर राजेंद्र प्रसाद पटेल राजेश कुमार वैष्णव राजेश पैकरा राकेश राज सिंह रमेश विश्वकर्मा राजकुमार मींस देव सिंह देवनारायण राज दिनेश कुमार सिंह गुलाब कुजूर एकता उलझावन सिंह गजेंद्र राम गुलाब देवांगन हरेराम यादव बलदेव उधर बसंती देवसेना भवनपुर से बीरबल कोसले विशंभर तिर्की वृंदा पैकरा चंद्र भूषण सिंह दरोगा राम देव प्रसाद सिंह मीना देवांगन एम के प्रधान नमिता कड़वे नरेंद्र गुप्ता अनिल टोप्पो निर्मला भगत मनोहर सिंह नूर अहमद शंकर लाल पटेल सुरेंद्र मिश्रा सुरेश कपड़े सुरेश राम तीरथ मोहन यादव उमेश मिश्रा सीएससी भूपेंद्र सिंह वंश भाई विमलेश सिंह विनोद कुमार पैकरा समीर काशी संदीप यादव संजीदा खातून रंजीता सिद्धार्थ संतोष कथा ले संतोष सोनकर सरोजिनी बाड़ी सौदामिनी चौहान सीमा चौहान जहान्वी यादव जनार्दन प्रसाद कल्पना सिंह कमलेश मेहता कर्म राज पैकरा कुशाल नाथ तिवारी ललित भगत ललिता चंद्र लक्ष्मी दीवान अपराहन कल को अजय जयसवाल अजीत ठाकुर अमर सिंह अनंत राजवाड़े अनिल कुमार मिश्रा अन्नू लाल राजवाड़े अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रदेशभर के शिक्षक शामिल थे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-25528").on("click", function(){ $(".com-click-id-25528").show(); $(".disqus-thread-25528").show(); $(".com-but-25528").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });