Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति कमेटी की आज प्रथम वर्षगांठ , 90 दिन की रिपोर्ट एक साल बाद भी पेश नहीं हुई

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक लाख के आसपास संख्या मे पदस्थ सरकारी स्कूल के सहायक शिक्षक एल बी संविलियन के बाद 2018से अपने वेतन अंतर यानी वेतन विसंगति की मार झेल रहे थे आये दिन इस माँग को लेकर आंदोलन और सरकार से चर्चा रत सहायक शिक्षक फेडरेशन के सदस्य आंदोलित होते रहे रहे गत 4सितंबर 2021को सरकार ने वेतन विसंगति दूर करने अंतर विभागीय कमेटी बना कर शिक्षा सचिव सचिव सामान्य प्रशासन और वित्त सचिव के सदस्यता मे गठित की सरकार ने संगठन के नेताओ के साथ बैठ कर सुझाव माँगा परन्तु 90दिन मे इस कमेटी ने ना वेतन विसंगति का ड्राफ्ट सरकार को सौपा और ना ही ड्राफ्ट को सार्वजनिक किया आज इस कमेटी की प्रथम वर्ष गांठ है जिसे याद दिलाने सहायक शिक्षक फेडरेशन शिक्षक दिवस बहिष्कार का घोषणा किया था जिसे रद्द करते हुए कल 5सितंबर को हर जिले मे कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपेंगा

    गौरतलब हो की वेतन विसंगति के नाम पर संगठन बना पर य़े सिर्फ संघर्ष ही कर रहे सफलता दूर की बात हो गयी साथियो को एक जुट रखने बीच बीच मे कार्यक्रम तय किया जाता है लोग विसंगति दूर होगी करके एक टक सरकार और संगठन की ओर देख रहे।