Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

     

    क्षितिज अपार संभावनाएं योजनांतर्गत प्रोत्साहन राशि हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित
     

    गरियाबंद 01 सितम्बर 2022/ क्षितिज अपार संभावनाएं योजनांतर्गत माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 10वीं एवं 12वीं) जिला में  सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों जो नियमित अध्ययनरत हो उन्हें 2000/5000 रूपये प्रोत्साहन राशि एकमुश्त प्रदाय किये जाने का प्रावधान है। योजना हेतु पात्रता 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता, छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो तथा जिला अंतर्गत माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में दिव्यांगजनों की श्रेणी में सर्वाधिक अंक प्राप्त किया हो। जिला गरियाबंद अंतर्गत उपरोक्त कक्षाओं में वर्ष 2021-22 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं की सूची कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद से प्राप्त प्रवीण्य सूची के संबंध में उक्त छात्र-छात्राओं से अधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राएं 07 सितम्बर 2022 तक कार्यालयीन दिवस में समाज कल्याण विभाग कलेक्टर परिसर कक्ष क्रमांक-11 में उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। सूची के अनुसार कक्षा 10वीं अंतर्गत सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्रा है, शा.हाई स्कूल गुजरा कु. परमेश्वरी, शा.उ.मा.वि. तेतलखुंटी भविश, शा.हाई स्कूल बकली मनीष कुमार साहू, शा.उ.मा.वि. तेतलखुंटी कु.गंगेश्वरी नागेश, शा.उ.मा.वि.नागाबुड़ा केशव सिन्हा तथा कक्षा 12वीं अंतर्गत शा.उ.मा.वि. खुटेरी दीपक साहू, शा.उ.मा.वि. पाण्डुका रोशन, शा.उ.मा.वि. छुईहा देवनारायण, शा.उ.मा.वि. तेतलखुंटी गजेन्द्र, शा.उ.मा.वि. तेतलखुंटी कु. यशोदा शामिल है। इस सूची में किसी को आपत्ति हो तो दावा आपत्ति 07 सितम्बर शाम 5 बजे तक कर सकते है।