
सीतापुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार
सीतापुर | लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार दोपहर अज्ञात हमलावरों ने दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी। महोली कस्बे के निवासी राघवेंद्र बाइक से कहीं जा रहे थे, जब इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में ओवरब्रिज के पास उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया गया। जैसे ही वह गिरे, हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल पत्रकार को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है, लेकिन हत्या के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
*परिजनों ने बताया—मिल रही थी धमकियां*
मृतक पत्रकार के परिजन जय प्रकाश शुक्ला के अनुसार, राघवेंद्र को 10 दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी थी। घटना से ठीक पहले उन्हें किसी का फोन आया, जिसके बाद वे घर से निकले थे। कुछ ही देर बाद उनकी हत्या की खबर आ गई।
पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है।


