
गरियाबंद। युवा नेता संजू साहू ने रचा लगातार दूसरी बार उप सरपंच का लगातार का इतिहास
गरियाबंद जिला में उप सरपंच का चुनाव में युवा चेहरो ने बड़ी जीत दर्ज हासिल किए है अपना लोकप्रियता का लोहा मनवा दिया है नेता संजू साहू ग्राम पंचायत कोकड़ी केलगातार दूसरी बार उप सरपंच बना है घोषणा होते ही समर्थकों का बधाई देने के लिए भीड़ उमड़ गया संजू साहू ने पुनः जनसेवा करने का काम करूंगा करके ग्रामवासीयों को कहा
उपसरपंच बनीं टिलोसरी सहिस, गांववासियों का जताया आभार
गरियाबंद। संयुक्त जिला कार्यालय स्थित ग्राम पंचायत डोंगरीगांव की टिलोसरी सहिस ने उपसरपंच पद पर जीत हासिल कर अपनी लोकप्रियता साबित की है। शिक्षित, सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण वे लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर गांववासियों की पसंद बनीं।
टिलोसरी सहिस ने जीत के बाद सभी मतदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा की तरह गांव के विकास और जनसेवा के लिए तत्पर रहेंगी। उनका कहना है कि वे ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरी उतरने के लिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करेंगी।
गांववासियों ने भी उनके उपसरपंच बनने पर खुशी जताई और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य और तेज गति से होंगे।


