ताजा खबर

सुकमा में नक्सलियों के प्रिंटिंग प्रेस पर फोर्स की दबिश, नक्सल सामानों का जखीरा बरामद

सुकमा में नक्सलियों के प्रिंटिंग प्रेस पर फोर्स की दबिश, नक्सल सामानों का जखीरा बरामद

सुकमा: सुकमा में सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों के प्रिंटिंग प्रेस के ठिकाने पर दबिश दी. शनिवार को फोर्स के ऑपरेशन के दौरान यह सफलता मिली है. मौके से भारी संख्या में सुरक्षाबलों को नक्सलियों का सामान मिला है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिंतलनार से पुलिस को यह सफलता मिली है.
जलेरगुड़ा के जंगलों में मिला माओवादियों का सामान: शनिवार को सुरक्षाबल के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर चिंतलनार थाना क्षेत्र के जलेरगुड़ा के इलाके में गए थे. यहां जैसे ही टीम गोमपाड़ से जलेरगुड़ा में पहुंची. उन्हें नक्सलियों का प्रिंटिंग प्रेस का स्थान मिला. यहां से सिक्योरिटी फोर्स को कई डिजिटल चीजें और प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े सामान मिले.
डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की टीम गोमापाड़ से जलेरगुड़ा के इलाकों में सर्चिंग पर गई थी. यहां पर नक्सलियों ने कई स्पाइक होल लगाए थे. जवानों ने इस स्पाइक होल को पार किया और नक्सलियों के प्रिंटिंग प्रेस का अड्डा मिला. यहां से लेजर प्रिंटर और कई चीजें फोर्स को मिली है.- किरण वी चव्हाण, एसपी, सुकमा
ऑपरेशन के बाद सुरक्षित लौटे जवान: इस ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबल के जवान सुरक्षित वापस कैंप को लौट आए हैं. नक्सलियों के प्रिंटिंग प्रेस से मिले सामानों से पुलिस को कई अहम सुराग मिल सकते हैं.

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-57691").on("click", function(){ $(".com-click-id-57691").show(); $(".disqus-thread-57691").show(); $(".com-but-57691").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });