
गरियाबंद। गरियाबंद थाना क्षेत्र के ग्राम कुसुमबूढ़ा निवासी वीरेंद्र ध्रुव ने बीते रात्रि अपनी पत्नी रतनी बाई की हंसियां से गला रेत कर हत्या कर दी हत्या के बाद पति को आया हार्ट अटैक उसकी भी अस्पताल ले जाते रास्ते मे मौत हो गई हत्या का कारण अज्ञात है पुलिस तप्सीश मे जुटी है जाँच के बाद वास्तविक कारणो का खुलासा हो सकेगा।


