बोलेगा बचपन प्रतियोगिता को लेकर अतरमरा संकुल में हुआ बैठक
संकुल प्राचार्य बी देवांगन एवम् संकुल समन्वयक विनोद सिन्हा ने ली बैठक
शिक्षा विभाग अंतर्गत विद्यार्थियो के उत्कृष्ठ प्रदर्शन एवम् शासन की विभिन्न योजना का लाभ प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुँचाने के उदेशय से जिलाधीश आकाश छिकारा के पहल पर बोलेगा बचपन अभियान की शुरुवात किया गया है।इसी उदेश्य को लेकर उत्कृष्ट गरियाबंद बोलेगा बचपन सहित विभिन्न विषयो को लेकर संकुल केन्द्र अतरमरा के समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठकों की बैठक रखा गया।जिसमें विभिन्न विषियान्तर्गत आवश्यक दिशानिर्देश संकुल प्राचार्य बी.देवाँगन एवं संकुल समन्वयक विनोद सिन्हा द्वारा किया गया।शैक्षणिक स्तर मे सुधार के लिए सभी प्रधानपाठकों से आवश्यक चर्चा करते हुए गुणवत्ता पूर्ण प्रदान करने को कहा गया।उत्कृष्ट गरियाबंद अन्तर्गत बोलेगा बचपन के सफल संचालन हेतु सभी प्रधानपाठकों को अपनी संस्थाओं में प्रार्थना के बच्चों को एक मिनट बोलने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।एक मिनट का विडियों बना कर प्रति प्रातः10.30बजे तक संकुल ग्रुप में भेजने का निर्देश दिया गया।बोलेगा बचपन अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है।जिसमें 5 अगस्त शनिवार को विद्यालय स्तरीय एवं 12 अगस्त को संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।19 एवं 24 को ब्लाक एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।जिसकी व्यापक तैयारी संकुल बैठक में कर लिया गया है।साथ ही अन्य विषयों शिक्षक परिचय फोटोयुक्त बनाकर प्रत्येक संस्था में चस्पा,साप्ताहिक परीक्षा का आयोजन,शिक्षक प्रोफाइल निर्माण,राष्ट्रीय पर्व15 अगस्त की तैयारी,शिक्षकों कि समय पर उपस्थिति,जाति प्रमाण पत्र को लक्ष्य अनुसार पूर्ण करना,सत्र 2022 -23 में जिन संस्थाओं की छात्रवृत्ति अप्राप्त,राष्ट्रीय साधन सा प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा, AMS मोबाइल ऐप प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना में प्रतिदिन संख्या प्रविष्टि, विद्यांजलि योजना,चर्चा पत्र प्रतिमाह डाऊनलोड सहित विषयो पर चर्चा किया गया।बैठक में प्रमुख रूप से संकुल प्राचार्य बी देवांगन,संकुल समन्वयक विनोद सिन्हा,प्रधान पाठक गण खेमलाल यादव,रामचंद्र ध्रुव, पवन वर्मा ,माणिक साहू ,रूपराम साहू ,कृष्कुमार साहू ,रेणुका देवांगन ,मीना ध्रुव, चित्रलेखा लोहेश, पवनु ध्रुव सहित सभी संस्था प्रमुख उपस्थित थे।
Notice: Trying to get property 'term_id' of non-object in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/themes/flex-mag/functions.php on line 994