
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली
,
माननीय श्री संतोष शर्मा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर के निर्देश पर तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष माननीय श्री यशवंत वासनीकर विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गरियाबंद तथा श्री प्रशांत कुमार देवांगन
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गरियाबंद एवं अध्यक्ष किशोर न्याय बोर्ड की उपस्थिति में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासीयों के कल्याण से संबंधित न्यायालय परिसर से वनमंडल गरियाबंद कार्यालय गरियाबंद क ऑक्सन हॉल तक रैली निकाली गई। कार्यक्रम में किशोर न्याय बोर्ड के माननीय सदस्य राम बिशाल वर्मा एवं सुश्री शीला यादव तथा चन्द्रहास साहू परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, अनिल द्विवेदी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई, श्री प्रदीप पटेल, मंडल संयोजक, आदिवासी विकास विभाग, नरेन्द्र सोनवानी अधीक्षक पोस्ट मेट्रिक छात्रावास, शशिकांत निकेतकारी
अधीक्षक प्री मेट्रिक छात्रावास गरियाबंद, श्रीमती लता पटेल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रेवती यादव सखी वन स्टॉप सेन्टर उपस्थित रहे । उक्तजागरूकता रैली उपरान्त माननीय यशवंत वासनीकर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आदिवासियों के कल्याणकारी
योजनाओं से संबंधित मामले की जानकारी दिये । उक्त रैली में आदिवासियों के कल्याण से संबंधित पाम्पेलट एवं पोस्टर का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रैली में सम्मिलित विद्यार्थियों को स्वल्पहार का वितरण किया गया ।


