प्रमोशन : प्रमोशन के लियॆ भटक रहे कई शिक्षक अब तक तीन
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के शिक्षा विभाग की बदतर स्थितिया कब सुधरेगी इसका कोई जवाब किसी के पास नहीं जिले में one time relaxtion के तहत सहायक शिक्षकों क़ो प्राथमिक प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति देनी थी विवाद के चलते जिले में पदोन्नती की पहली सूची ही जारी हो पायी है वह भी प्रदेश में सबसे पीछे उसके बाद भी रिक्त पदों पर होने वाली पूरक सूची क़ा कोई अता पता नहीं कई शिक्षकों क़ो परिभ्रमण सूची में रख कर बेवजह पदोन्नति से वंचित रख कर उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा।
पदोन्नति के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रहे।
कब होगा बता नहीं पा रहे वहीं पिछले एक साल से जिले के मैनपुर ब्लॉक के 59 पदोन्नत प्रधान पाठकों क़ा पदाकन् नहीं कर पाये है। प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री व सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पदोन्नति की प्रक्रिया 6माह में पूरी करने का आदेश दिया था परंतु गरियाबंद जिले में उक्त आदेश निर्देश क़ा अनुपालन नहीं हो पा रहा या अधिकारी करना नहीं चाह रहे जवाब कौन देगा जिम्मेदार कौन है किसी क़ो पता नहीं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17-01-23 क़ो जिले के शिक्षकों की पहली पदस्थापना हेतु काउंसलिंग कराई शिक्षकों ने काउंसिलिंग में भाग लिया परंतु बहुत सारे पदोन्नत प्रधान पाठकों क़ो शिक्षकीय समस्या एकल शिक्षकीय शाला होने के नाम पर आज पर्यन्त कार्यमुक्त नहीं किया गया जिसके कारण गरियाबंद छुरा मैनपुर ब्लॉक के कई स्कूल में एक साथ दो -दो प्रधान पाठक काम कर रहे सेटअप अनुसार एक शाला में एक प्रधान पाठक का पद स्वीकृत है एक का वेतन आहरण हो सकता है लेकिन दो दो प्रधान पाठकों क़ो एक स्कूल से कैसे वेतन आहरण हो रहा समझ से परे है।
बिना आदेश के संलग्न शिक्षक की भूमिका पर सवाल
जिला शिक्षा कार्यालय गरियाबंद में संलग्नीकरण के नाम पर कई उच्च श्रेणी शिक्षकों क़ो कई शाखाओं में नोडल अधिकारी बनाया गया है परंतु दिखावे के नाम पर संलग्नीकरण समाप्त कर पुनः बिना किसी संलग्नीकरण आदेश के काम लिया जा रहा उक्त शिक्षक न्यायलीन प्रकरण और शिकायत शाखा देख रहे सूत्रों के मुताबिक जिन पर अवैध उगाही व शिक्षकों से कार्यवाही ,पदस्थापना अन्य कार्यवाहियों का डर दिखा कर अवैध उगाही की जाती है बिना किसी आदेश के उक्त व्याख्याता महेश राम पटेल जिला शिक्षा कार्यालय में काम कर रहा॥
पूर्व में गरियाबंद DMC व मैनपुर BEO के प्रभार पर रह चुका है।
किराए के कर्मचारी चला रहे डीईओ कार्यालय
गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अधिकांश कर्मचारी बाबू अन्य संस्थाओं से संलग्न है जिनमें कई हाईस्कूल के बाबू जुगाड़ लगा कर जिला कार्यालय में संलग्न है शिक्षकों के संलग्नीकरण समाप्त हो चुका है परंतु संलग्नीकरण समाप्ति के बाद भी कार्यालय के कई शाखाओं में बिना किसी आदेश के शैक्षणिक कार्य छोड़ कर कार्य कर रहे है कई विवादित कर्मचारी शिक्षकों क़ो जिला कार्यालय में रख कर काम लिया जा रहा कुछ जुगाड़ू और वसूलीबाज शिक्षक पदोन्नति ,पदस्थापना अन्य विभागीय कार्य में शिक्षकों से उगाही कर जेब भर रहे है ऐसा आरोप लगता आ रहा।
वहीं शिक्षक एलबी के स्थापना शाखा में सहायक आडिटर के जिम्मे है कार्यालय में पूर्णकालिक कर्मचारियों के अभाव में कुछ लोग खुल कर मनमानी कर नियमों की अपने हिसाब से व्याख्या करते है।