Advertisement Carousel
    0Shares

    नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी एके सारस्वत ने किया कार्यभार ग्रहण ,फेडरेशन प्रतिनिधि मंडल ने किया स्वागत

    गरियाबंद। शासन द्वारा कल किये गये जिला शिक्षा अधिकारियों के तबादले के बाद कई जिले के डीईओ बदल गये जिनमें गरियाबंद डीईओ रमेश निषाद का तबादला बीजापुर (बस्तर )डीईओ के पद पर हुआ व गरियाबंद डीईओ के रूप में मंत्रालय से उप सचिव एके सारस्वत बनाए गये श्री सारस्वत ने आज अपने नवीन पदस्थापना जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया।
    कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद एके सारस्वत को अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने स्वागत किया और नवपदस्थजिला शिक्षाअधिकारी से कर्मचारियों के समस्याओं को त्वरित निराकरण की आशा की गई।

    प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से बसंत त्रिवेदी ,आर पी दास ,तेजेश शर्मा ,अनूप कुमार महाडिक ,बसंत मिश्रा ,श्री मतावाले छुरा बीईओ ,इदरीश खान सहित कई कर्मचारी और शिक्षक शामिल थे।