Advertisement Carousel
0Shares
जन-चौपाल में मिले 170 आवेदन
कलेक्टर ने जनचौपाल में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

गरियाबंद 01 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज आयोजित जनचौपाल में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। जनचौपाल में 170 नागरिकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। उन्होंने जनचौपाल में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदकों के समस्याओं के निराकरण के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनचौपाल में ग्राम पंडरीपानी की देवकी भाई पटेल ने विधवा पेंशन चालू करने, ग्राम करकरा की श्रीमती प्रमिला पटेल ने खाद्य सामग्री प्रदान करने, डाकबंगला वार्ड नंबर 8 की भुनेश्वरी ने आवासी जमीन प्रदान करने, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रजकट्टी ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रजकट्ठी में प्रधान पाठक एवं सफाई कर्मी की नियुक्ति हेतु, ग्राम परसट्ठी के जयश्री साहू ने सर्वे उपरांत प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम शामिल करने, ग्राम रोहिना के श्यामबाई जांगडे ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की मांग के संबंध में, ग्राम हथखोज के छबिलाल साहू ने किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में, ग्राम कुरूसकेरा के भूपेन्द्र कुमार वर्मा ने शासकीय भूमि को भू-अधिकार पट्टा प्रदाय करने, ग्राम बम्हनदेहि के मूलचंद यादव ने भू-अधिकार पट्टा दिलाने, ग्राम कुरूद के जितेन्द्र कुमार साहू ने आर्थिक सहयोग राशि प्रदान करने आवेदन प्रस्तुत किये। जनचौपाल में अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर श्री टी.आर. देवांगन, एस.डी.एम गरियाबंद श्री भूपेन्द्र साहू, एस.डी.एम मैनपुर श्री हितेश पिस्दा, एस.डी.एम देवभोग सुश्री अर्पिता पाठक,जनपद सीईओ सहित जिला प्रमुख अधिकारीगण मौजूद रहे