Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

     

    जमीन विवाद को लेकर अपने ही बड़े भाई को जान से मारने की नियत से किया डंडे से प्राणघाट हमला।

     

    ▶️ थाना अमलीपदर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ़्तार कर भेजा जेल ।

    गरियाबंद  – प्रार्थीया श्रीमति प्रेमिका नेताम पति धनसिंग नेताम उम्र 28 साल साकिन मुडामहान थाना अमीपदर जिला गरियाबंद दिनांक 04.12.22 के शाम 06:00 बजे प्रार्थीया द्वारा लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि पति धनसिंग नेताम को उनका छोटा भाई हुरूद नेताम पिता सम्पत नेताम उम्र 24 साल साकिन मुडामहान थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद निवासी द्वारा जमीन बंटवारें की बात को लेकर इनके पति के साथ गाली गलौज कर झगड़ा विवाद करते लकड़ी के डंडे से जान से मारने की नियत से सिर में प्राणघातक हमला किया कि रिपोर्ट पर थाना अमलीपदर में अपराध क्रमांक 77 / 2022 धारा 294, 506,307 भादवि० दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
    मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुमकाराम कांबले के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्ग दर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अमलीपदर उप निरीक्षक चंदन सिंह मरकाम द्वारा टीम गठित कर आरोपी हुरूद नेताम उर्फ(धुरूवा) पिता सम्पत नेताम उम्र 24 साल साकिन मुड़ामहान थाना
    अमलीपदर जिला गरियाबंद छ0ग0 को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गय आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर उपजेल गरियाबंद में दाखिल किया गया है।
    उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक चंदन सिंह मरकाम, प्रआर0 507 कुबेर बंजारे, 789 राजेश चन्द्र बघेल, आरक्षक रिजवान कुरैशी, सतीश साहू की मुख्य भूमिका रही।