कैशलेस चिकित्सा मांग को लेकर संघ का हुआ विस्तार _महासमुंद के जिला संयोजक बने श्री प्रेमचंद डडसेना और धीरज तिवारी बने प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी

कैशलेस चिकित्सा मांग को लेकर संघ का हुआ विस्तार _महासमुंद के जिला संयोजक बने श्री प्रेमचंद डडसेना और धीरज तिवारी बने प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी*

महासमुंद। कैशलेस चिकित्सा के लिए अब कर्मचारी लामबंद हो रहे हैं छत्तीसगढ़ कैशलेस चिकित्सा संघ इसके लिए लगातार प्रयासरत है। पिछले दिनो स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर कैशलेस चिकित्सा की मांग किया गया। मंत्री जी से आश्वासन प्राप्त हुआ है। इसी तारतम्य में संघ विस्तार हेतु सभी संभाग एवं सभी जिलों में अपना संयोजक नियुक्त किया जा रहा है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष उषा चंद्राकर द्वारा संघ का विस्तार करते हुए महासमुंद जिला में जिला संयोजक हेतु श्री प्रेमचंद डडसेना और प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी के लिए महासमुंद जिले से धीरज तिवारी का चयन किया गया। नव नियुक्त जिला संयोजक श्री प्रेमचंद डडसेना ने कहा कि वर्तमान समय में कर्मचारी और उसके परिवार के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवा मिलना अति आवश्यक है। इसी के लिए संगठन लगातार कैशलेस चिकित्सा कार्ड की मांग सरकार से कर रही है। सभी कर्मचारी संगठन से अपील है कि इस मुहिम में वे जरूर जुड़े। सरकार हमारी मांगों को लेकर गंभीर होगी और जल्द पूर्ण करेगी ऐसी आशा है। धीरज तिवारी ने बताया कि कैशलेश चिकित्सा कार्ड लागू होने पर सरकार को वित्तीय भार में कमी आयेगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। कर्मचारियों को प्रतिपूर्ति राशि के लिए कार्यालयों के चक्कर नही काटने होंगे। इससे शासकीय कार्यों का दबाव भी कम होगा।अगर कर्मचारी और उसका परिवार स्वास्थ रहेगा तो राज्य के विकास में सही ढंग से सहयोग कर पायेगा। जिससे स्वास्थ कर्मचारी स्वास्थ छत्तीसगढ़ का सपना भी पूर्ण होगा । यह ज्ञात हो छत्तीसगढ़ कैशलेश चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ राज्य का पहला संघ है जो कैशलेश चिकित्सा की आवाज लगा रहा।

Related Articles

close