Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    गरियाबंद। गरियाबंद जिले के बोइरबेड़ा में बीते 29मई को 10 वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर व्यथित होकर एक छात्रा कुमारी मालती नेताम पिता फरसु नेताम ने गांव से कुछ दूर जाकर पेड़ में फाँसी से लटक कर आत्महत्या कर ली।

    सुबह घर से निकली थी वहीं खम्हारीपारा मार्ग पर उसकी लाश पेड़ से लटकते मिली राहगीरों ने देख कर परिजनों को इसकी सूचना दी।

    इस प्रकार बोइरबेड़ा में पूर्व में भी तीन-चार लड़कियों ने फाँसी लगाई है वहीं युवाओं में इस तरह आत्मघाती कदम उठाना सोचनीय है।