Advertisement Carousel
    0Shares

    नवपदोन्नत प्रधानपाठक/शिक्षको ने विभागीय समिती में मांगा

     

    रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सेवा एवम भर्ती पदोन्नति नियम 2019 में संशोधन हेतु गठित विभागीय कार्यसमिति का गठन किया गया है।इस समिति का प्रधानपाठक/शिक्षक संयुक्त मोर्चा द्वारा स्वागत करते हुवे लोक शिक्षण संचालनालय को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है की प्रदेश में लगभग 50 हजार की संख्या में नवपदोन्नात प्रधानपाठक प्राथमिक/माध्यमिक एवम शिक्षक कार्यरत है।परंतु खेद का विषय है की उक्त पदों मे कार्यरत किसी संगठन के प्रतिनिधि को कार्यसमिति में स्थान नही दिया गया है।जिससे भविष्य में नवपदोंनत प्रधानपाठक और शिक्षक के हितों में कुठाराघात हो सकता है।अतः संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक श्री त्रिभुवन वैष्णव एवम बसंत कौशिक प्रदेश सचिव कौशल अवस्थी कमलेश सिंह बिसेन ने संचालक लोक शिक्षण को ज्ञापन के माध्यम से नवपदोन्नत्त शिक्षको के प्रतिनिधि शामिल किए जाने की मांग की है