राजिम विधायक रोहित साहू से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला गरियाबंद के प्रतिनिधिमंडल की सौजन्य मुलाकात राजिम:-राजिम विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक रोहित साहू से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई गरियाबंद के प्रतिनिधि मंडल प्रदेश सहसचिव विनोद सिन्हा, प्रदेश संयुक्त मंत्री पूरन लाल साहू,जिला अध्यक्ष द्वय परमेश्वर निर्मलकर, ओमप्रकाश सोनकला के नेतृत्व में उनके निवास स्थान राजिम में सौजन्य मुलाकात की इस अवसर पर मुलाकात करने वालों में प्रतिनिधिमंडल ने विधायक रोहित साहू को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उनके कुशल नेतृत्व क्षमता से निश्चित ही पूरे राजिम विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। ऐसी मंगल कामना की। विधायक रोहित साहू से मुलाकात करने वालों में विनोद सिन्हा, पूरन लाल साहू, परमेश्वर निर्मलकर,ओमप्रकाश सोनकला,लता ध्रुव,हुलस साहू, सुरेश केला ,टिकेन्द्र यदु,घनश्याम दिवाकर,संतोष साहू, जितेंद्र सोनवानी,संजय यादव ,नारायण निषाद दिनेश्वर साहू,दिनेश निर्मलकर ,भूपेन्द्र गिरि गोस्वामी ,,डगेश्वर ध्रुव,भगवंत कुटारे, दिनेश्वरी साहू रवि अग्रवार, संतोष साहू, ओमप्रकाश वर्मा,कृष्ण कुमार बया, बलराम, संजीव सोनटके ,,प्रहलाद मेश्राम शामिल थे।*
There is no ads to display, Please add some