
“कर्मचारियों ने की विधायक से ट्रेजरी ऑफिसर की शिकायत
राजिम ।छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष राम नारायण मिश्रा के नेतृत्व मे राजिम के विधायक श्री रोहित साहू से मिलकर कर्मचारियों ने गरियाबंद के जिला ट्रेजरी ऑफिसर की जमकर शिकायत की रामनारायण मिश्रा ने कहा कि ट्रेजरी ऑफिसर जी जीएफ पार्ट फाइनल मेडिकल बिल तथा अन्य एरियर्स के एवज में वेतन आहरण अधिकारियों के लिपिको से पैसों की मांग करता है। पैसा नहीं मिलने पर बिल में आपत्ति लगा दिया जाता है ।यहां तक कि पेंशनरों के विभिन्न बिलों के भुगतान में भी मोटी रकम की मांग की जाती है। संगठन ने कहा कि उक्त अधिकारी पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक श्री रोहित साहू ने गरियाबंद के कलेक्टर को फोन लगाकर उक्त अधिकारी को समझाइस देने के लिए निर्देशित किया ।कलेक्टर ने इस मामले में संज्ञान लेने की बात कही इस अवसर पर इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभाग अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, अजाक्सके जिला महामंत्री भागचंद चतुर्वेदी, लिपिक संघ के उपाध्यक्ष मजहर बेग, विकास शर्मा ,सहित संगठन के अन्य लोग मौजूद थे।


