कोरिया।
शासकीय प्राथमिक शाला गिद्धडाँड़ में “न्योता भोजन”कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में पदस्थ श्री किशन कश्यप सहायक शिक्षक द्वारा अपने विबाह के उपलक्ष्य में विद्यालय के समस्त बच्चों सहित आदरणीय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ़ श्री सुरेन्द्र जायसवाल सर, आमखेरवा के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ पी के सिंह संकुल प्राचार्य श्री कलीराम श्रीवास् शैक्षिक समन्वयक लेदरी,डॉ ए सी झा झगराखण्ड के समन्वयक श्री कंचन सिंह श्री विवेक सिंह समन्वयक,बरकेला विद्यालय के प्रधान पाठक श्री संतोस कुमार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य शिक्षकों में श्री पवन दुबे,श्रीमती राकेश्वरी, श्रीमती गुंजन शर्मा,श्रीमती पावर्ती मरकाम,श्रीमती अन्नपूर्णा जायसवाल, श्रीमती कंचन सिंह,श्रीमती हेमप्रभा यादव,श्री हरिदास सिंह,श्री रवि पटेल, श्री योगेश जाय सवाल,श्रीमती शांति सिंह,श्रीमती अर्चना अग्रहरि, श्री नवनीत जायसवाल, श्री ठाकुर सर की गरिमामयी उपस्थिति में नवदम्पति द्वारा सभी बच्चों को विशेष भोजन कराने के उपरांत फल एवं मिठाई वितरित किया गया।श्री कश्यप सर की पत्नी(शिक्षिका)के द्वारा भी बच्चों को टॉफी वितरित किया गया।
प्रांगण में संचालित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सिंह ,सहायिका एवं सफाईकर्मी का विशेष सहयोग रहा।
