बोलेगा बचपन प्रतियोगिता उत्कृष्ट गरियाबंद
बोलेगा बचपन अन्तर्गत संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित
गरियाबंद। संकुल केन्द्र अतरमरा विकास खंड छुरा जिला गरियाबंद मे संकुल स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संकुल के सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने अत्यंत उत्साह पूर्वक भाग लिए।
जिला प्रशासन की अभिनव पहल बोलेगा बचपन के अन्तर्गत कहानी, स्व परिचय,श्रुति लेख, पुस्तक वाचन, निबंध लेखन,एवं तत्कालिक भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी आकाश छिकारा जी ,जिला नोडल अधिकारी द्वय श्याम चन्द्राकर एवं मनोज केला सर का आगमन हुआ। कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक विनोद सिन्हा ने किया । उन्होंने संकुल के गतिविधियों से अवगत कराया ।जिलाधीश के द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किये और कहा हम सभी के जीवन में ऐसा अवसर आता है जब हमें पहली बार मंच पर बोलने का अवसर मिलता है और हमें कुछ भी नहीं सूझता कि हमें क्या बोलना चाहिए। हम लोगों में से अधिकतर लोगों के जीवन में ऐसा अवसर बचपन में ही आता है।स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में मंच से बोलने की हिचकिचाहट को दूर करने के लिए एवं उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा *”बोलेगा बचपन”* नाम का अभियान प्रारंभ किया गया है । इस अभियान के अन्तर्गत स्कूल जाने वाले विद्यार्थीयो में से प्रतिदिन दो-दोविद्यार्थीयों द्वारा प्रार्थना सभा के समय अपना परिचय, सुविचार एवं उस दिवस की पाँच सबसे बड़ी ख़बर सब को अख़बार से पढ़कर सुनाया जा रहा है। जिससे बच्चो में मौखिक अभिव्यक्ति कौशल बढ़ेगा। बच्चो में आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ेगा। बच्चो की
कल्पनाशीलता बढ़ेंगी। स्कूल की भाषा के शब्दावली का विकास होगा, उस भाषा की समझ बढ़ेगी। बच्चो में तर्क क्षमता बढ़ेगी।
पठन और लेखन कौशल मजबूत होगी एवं स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को देश दुनिया की महत्वपूर्ण ख़बरों के बारे में पता चल पाएगा।जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 05.08.2023 को संकुल के प्रत्येक शालाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विजेता प्रतिभागियों को संकुल स्तर मे भाग लेने का अवसर मिला।आज दिनांक 12.08.2023को संकुल केन्द्र अतरमरा में संकुल स्तरीय बोलेगा बचपन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संकुल प्राचार्य बी.देवाँगन संकुल समन्वयक विनोद सिन्हा के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एस डी एम् धनंजय नेताम,सी ई ओ अजय पटेल, जिला नोडल अधिकारी श्याम चन्द्राकर,मनोज केला,संकुल प्राचार्य बी देवांगन,संकुल समन्वयक विनोद सिन्हा,शिक्षक सम्मिलित हुए खेमलाल यादव,रामचंद्र ध्रुव,चिरंजीव साहू,मानिक साहू,हेमंत विश्वकर्मा,बलराम साहू ,ताम्रध्वज साहू ,गौतम साहू, पवनू ध्रुव, टेमन लाल ध्रुव, मुन्ना लाल पटेल,डोरेश कुमार मेहरा , गंगेश्वरी सिन्हा, चंपा साहू,चंपा सेन, कीर्तन साहू ,श्रीमति मीना ध्रुव, ओम बाई दीवान, गोदावरी धनगर,चित्रेखा लोहेश,श्रीमती धनेश्वरी मुरचुलिय, रेणुका देवांगन , टिकेश्वरी साहू , नोहेश्वरी ध्रुव आदि का विशेष सहयोग रहा।
There is no ads to display, Please add some