बजट मे सहायक शिक्षको के लिए मोदी की कही नहीं दिखी गारंटी
खैरागढ़। छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी की ओर से पेश किए गए बज़ट से प्रदेश सरकार के सहायक शिक्षक एवं कर्मचारियों को बड़ी निराशा हुई है। कर्मचारी संगठनों ने बज़ट पर तीख़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। जिसमें कहा गया है कि सरकार के बज़ट में सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति एवं क्रमोन्नति का बकायदा घोषणा पत्र में गारंटी दिया गया था परंतु बजट में कर्मचारियों को मोदी की गारंटी का लाभ नहीं मिला है। साथ ही पेंशनरों को भी निराशा हुई है।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन केसीजी के जिला अध्यक्ष रामलाल साहू ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि बजट में कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी का लाभ नहीं मिलने से कर्मचारी जगत हतोत्साहित हुआ है। इसी तरह प्रदेश के सहायक शिक्षको का वेतन विसंगति,शासकीय कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केन्द्र के समान डी.ए. देने एवं लंबित डी.ए. एरियर्स की राशि को कर्मचारियों के जी.पी.एफ खाते में समायोजित करने मोदी की गारंटी का बजट में प्रावधान नहीं होना कर्मचारी एवं उसके परिवार के लिए किसी सदमे से कम नहीं है! सहायक शिक्षक एवं कर्मचारी जगत आश्चर्यचकित एवं हतोत्साहित है !
There is no ads to display, Please add some