Advertisement Carousel
0Shares

छ ग कर्मचारियों के लिए बजट निराशाजनक
क्रमोन्नति,पदोन्नति वेतन विसंगति तो दूर DA ही नसीब नही – लालबहादुर साहू

रायपुर (छ ग) :- छत्तीसगढ़ बीजेपी की राज्य
साय सरकार ने अभी जो बजट पेश किया है उसमें कर्मचारी अधिकारी के लिए पदोन्नति,क्रमोन्नति, वेतन विसंगति तो दूर की बात मूल मांग DA का कोई जिक्र नही है जो कर्मचारी अधिकारी के लिए निराशाजनक बात है इस बजट से कर्मचारियों को जो भरोसा था उस पर पानी फिर गया ।

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने केंद्र के समान DA न देने पर भूपेश सरकार को कोसते थे व केंद्र के समान DA देने वायदा घोषणा भी किये बीच मे आचार संहिता में 4% DAकी फाइल राज्य चुनाव आयोग ने मंत्रालय में भेज दी थी 4% DA को उम्मीद कर्मचारियों में जगी थी लेकिन यह फाइल ही दब गया था बीजेपी के सरकार आने के बाद उनके DA के घोषणा से उत्साहित थे लेकिन बार बार सभी संगठन से अवगत कराने के बाद भी फैसला न लेने व बजट में कोई प्रावधान नही होने से कर्मचारी को निराश होना पड़ा है ।
स्थानांतरित संगठन छ ग व्याख्याता एल बी व समस्त संगठन चीफ व संभाग उपाध्यक्ष रायपुर छ ग शिक्षक कांग्रेस पंजीयन क्रमांक-4968 श्री लालबहादुर साहू ने कहा कि बीजेपी सरकार का पेश बजट कर्मचारियों को हतोत्साहित करने वाला है ,जिससे कर्मचारी नाराज है। शासकीय कार्यो को जमीनी स्तर तक पूरा कराने में कर्मचारी के बिना संभव नही है इसलिए बीजेपी सरकार को DA पर जल्द विचार करना चाहिए ताकि कर्मचारी अधिकारी सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए मजबूर न होना पड़े ।