शिक्षा

समर क्लास : प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द के बच्चें समर क्लास मे माटी कला से हो रहे है परिचित

प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द के बच्चें समर क्लास मे माटी कला से हो रहे है परिचित
गरियाबंद जिला के विकासखंड फिंगेश्वर के प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द मे समर क्लास का आयोजन किया जा रहा है जो बहुत ही आकर्षण का केंद्र बना हुआ है बच्चों के साथ-साथ पालक भी पहुंच रहे हैं स्कूल समर क्लास का तीसरा दिन माटी कला के बारे में बच्चों को बताया गया स्कूल का माहौल ऐसा लग रहा था की बच्चे किसी कुंभकार के घर पर बैठे हैं और मिट्टी के बर्तन बनाने सीख रहे हैं सभी बच्चे उत्साह एवं उमंग के साथ अलग-अलग प्रकार के मिट्टी के वस्तुएं बनाने लगे जिसमें प्रमुख रूप से कड़ाही, सिलेंडर, थरमस बोतल, कुकर, चाय केटली, चुल्हा, जाता, जग, बाल्टी, दिया आदि बनाना सीख रहे हैं समर क्लास पर उपस्थित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक बुजुर्ग मायाराम साहू ने कहा कि हमारे ग्राम में भीषण गर्मी में भी स्कूल लगाया जा रहा है जो बहुत ही प्रशंसनिय व अनुकरणीय है हमारे शिक्षक खोमन सिन्हा निरंतर बच्चों को नया-नया जानकारी देते रहते हैं जिससे उनके शैक्षणिक स्तर मे वृद्धि के साथ-साथ अन्य विधाओं में भी बच्चे पारंगत हो रहे हैं

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-49156").on("click", function(){ $(".com-click-id-49156").show(); $(".disqus-thread-49156").show(); $(".com-but-49156").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });