प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द में मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस
गरियाबंद/फिंगेश्वर। गरियाबंद ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला बिंद्रानवागढ़ में छात्र छात्राओं को कृमि मुक्ति दिवस पर एल्बेदाजोल टेबलेट खिलाई गई संस्था के प्रभारी प्रधानपाठक इदरीश खान ने बच्चों को दवा खिलाई।
शासन के मंसा अनुसार प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम में उपस्थित उप स्वास्थ्य केंद्र कुंडेल के सी आर एच ओ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक शत्रुघ्न लाल सेन ग्राम पंचायत के सरपंच टिकेश साहू पूर्व सरपंच विजय कंडरा प्रधान पाठक जगन्नाथ ध्रुव शिक्षक खोमन सिन्हा की उपस्थिति में कृमी नाशक दवाई एल्बेंडाजोल समस्त स्कूली बच्चों 1 से 19 वर्ष राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर खिलाया गया बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास एवं पोषण स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक अभियान के तहत शाला के समस्त बच्चों को टैबलेट खिलाया गया साथ ही गैर पंजीकृत और स्कूल ना जाने वाले बच्चों को भी यह दवाई नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलाया गया कृमी नियंत्रण की दवाई खाने के साथ-साथ कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण व्यवहार भी किया जाना चाहिए जैसे नाखून साफ और छोटे रखनी चाहिए हमेशा साफ पानी पीना चाहिए खाने को ढक कर रखना चाहिए साफ पानी से फल व सब्जियां धोना चाहिए आसपास को स्वच्छ रखना चाहिए जूते चप्पल पहनना चाहिए खुले में शौच ना करें हमेशा शौचालय का प्रयोग करें अपने हाथ साबुन से धोएं विशेषकर खाने से पहले और शौच जाने के बाद अच्छे से अपने हाथों को धोना चाहिए कृमि संक्रमण चक्र की रोकथाम के लिए यह दवाई सभी बच्चों किशोर किशोरियों को देना आवश्यक है हो सकता है कि आपके बच्चों में कृमि संक्रमण के प्रभाव तुरंत दिखाई ना दे लेकिन वे बच्चे किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य शिक्षा और संपूर्ण विकास को लंबे समय तक नुकसान पहुंचा सकते हैं कृमी नियंत्रन की दवाई से बच्चे में मानसिक और शारीरिक विकास में मदद मिलती है गोली को हमेशा चबाकर खाने के लिए कहा गया बच्चों को कृमि नियंत्रण के फायदेमिलते हैं जिसमें सीधा फायदे खून की कमी में सुधार होता है बेहतर पोषण स्तर होता है और स्कूल और आंगनवाड़ी में उपस्थिति तथा सीखने की क्षमता में सुधार लाने में मदद मिलती है भविष्य में कार्य क्षमता और औसत आय में बढ़ोतरी होता है साथ ही वातावरण में कृमि की संख्या कम होने पर समुदाय को लाभ मिलता है इस दृष्टिकोण से प्राथमिक शाला सिर्री खुर्द में कृमी मुक्ति दिवस पर शाला में उपस्थित सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल का टेबलेट खिलाया गया आगे शिक्षक खोमन सिन्हा ने कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों के स्वास्थ्य पर अनेक हानिकारक प्रभाव होते हैं जैसे खून की कमी होना जिसे एनीमिया कहते हैं कुपोषण भूख न लगना बेचैनी पेट में दर्द उल्टी और दस्त वजन में कमी आना इस प्रकार की हानिकारक प्रभाव बच्चों पर पड़ता है जिसके प्रभाव को रोकने के लिए शासन के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष 10 अगस्त को कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एक वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि मुक्ति टेबलेट एल्बेंडाजोल खिलाया जाता है जिससे बच्चों का स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और बच्चे कुपोषित होने से बचते हैं साथ ही उनके संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास प्रगतिशील होता है राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के दौरान नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र के सीआर एच ओ शत्रुघ्न लाल सेन ग्राम पंचायत के सरपंच टिकेश कुमार साहू पूर्व सरपंच विजय कंडरा प्रधान पाठक जगन्नाथ लीलाराम मतवाले मंदाकिनी साहू निरूपा निषाद हुलसिया निर्मलकर पूर्णिमा सेन खिलावन साहू मितानिन हेमलता वर्मा झामीन साहू शिक्षक खोमन सिन्हा उपस्थित रहे
There is no ads to display, Please add some