गरियाबंद। रोशन लाल पटेल संकुल समन्वयक एवं प्रधानपाठक 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत हुए उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर संकुल समन्वयक संघ गरियाबंद द्वारा बीआरसीसी कार्यालय में आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।इस अवसर पर उनके संपूर्ण कार्यकाल के दौरान किये गए उपलब्धियों का वर्णन किया गया साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गयी।
उक्त सम्मान समारोह में लखनलाल साहू भूतपूर्व बीआरसीसी, नंदकुमार वर्मा भूतपूर्व जिला अध्यक्ष शिक्षक संघ, वर्तमान बीआरसीसी तेजेश शर्मा, प्रतिभा पटेल पार्षद नगर पालिका परिषद गरियाबंद, अनूप कुमार महाड़िक, कृष्ण कुमार बया सदानंद सर्वांकर, प्रशांत डबली, लोकेश सोनवानी, गीता शरणागत, सरिता देवांगन, इंद्रप्रीत कुकरेजा, भूपेंद्र ठाकुर, चुमेश साहू, मनोज चंद्राकर,ललित ध्रुव आदि उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some