मितानिन दिवस पर मितानिनों का हुआ सम्मान
मैनपुर : मितानिन दिवस पर ग्राम पंचायत इन्दागाँव में गांव की मितानिनों को श्रीफल व साल देकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच श्री केशरीसिंह ध्रुव उपसरपंच श्री रूपसिंग बस्तिया सचिव श्री मनोज कुमार साहू भी मौजूद रहे। इस मौके पर सरपंच श्री केशरीसिंह ध्रुव ने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है।
उपसरपंच रूपसिंग बस्तिया ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही हैं, उनके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन कार्यक्रम को जाता है। मितानिनों के निस्वार्थ सेवा और मेहनत के फलस्वरूप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का देश में सबसे शानदार उदाहरण है।
There is no ads to display, Please add some