
संयुक्त मोर्चा ने की सी एस से मुलाकात ,,,जारी हो 4% डी ए का आदेश ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,।
रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात कर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 4% डी ए का अनुमति पत्र सौंप, प्रदेश के कर्मचारियों पेंशनरों हित में वित्त विभाग से तत्काल आदेश जारी करने की मांग की ,प्रतिनिधि मण्डल में मोर्चा के अनिल शुक्ला,संजय तिवारी ,मंत्रालय कर्मचारी संघ के महेंद्र सिंह राजपुत,तीरथ लाल सेन ने संयुक्त बयान मे बताया कि मुख्य सचिव श्री जैन ने चर्चा के बाद 4% डी ए की फाइल आज ही वित्त विभाग को अपनी टिप्पणी सहित भेज दिया है प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव से चर्चा के दौरान केंद की तरह जुलाई 2023 से कर्मचारियों एवम पेंशनरों के लिए एक साथ आदेश जारी करने तथा दो दिनों के भीतर आदेश जारी करने पर जोर देते हुए कहा कि राज्य कर्मचारियों एवम पेंशनरों का बिल कोषालय में 25 तारीख से जमा होने लगता है अतः तत्काल आदेश जारी किया जाना चाहिए जिससे नवंबर महीने के वेतन के साथ 4% डी ए का भुगतान किया जा सके ,मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव के अतिरिक्त सचिव सामान्य प्रशासन,एवम सचिव वित्त विभाग से भी चर्चा कर तुरंत आदेश जारी किए जाने का आग्रह किया मोर्चा के अनिल शुक्ला , संजय तिवारी मंत्रालय के महेंद्र राजपुत, तीरथ लाल सेन ने आज हुई चर्चा पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उम्मीद है कि प्रदेश के पौने पांच लाख कर्मचारियों एवम सवा लाख पेंशनरों को दिसंबर महीने में बढ़ा हुआ वेतन तथा अगले कुछ दिनों में एरियर्स का भुगतान हो सकेगा । संजय तिवारी प्रवक्ता
सचिव वित्त विभाग अंकित आनंद ने आश्वस्त किया है कि जल्दी ही वित्त विभाग फाइल मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा जिससे जल्दीअंतिम आदेश जारी हो सके


