Breaking News

बस्तर में गरजे राहुल गांधी : लोकसभा चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई है – राहुल गांधी कांग्रेस संविधान बचाने लड़ रही, मोदी और भाजपा संविधान पर आक्रमण कर रहे

राहुल गांधी ने बस्तर में विशाल आम सभा को संबोधित किया
लोकसभा चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई है – राहुल गांधी
कांग्रेस संविधान बचाने लड़ रही, मोदी और भाजपा संविधान पर आक्रमण कर रहे


रायपुर/13 अप्रैल 2024। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि आपके सामने चुनाव है दो विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी इंडिया एलांयस लोकतंत्र संविधान को बचाने के लिये लड़ रहे है। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी, अडानी, आरएसएस, संविधान पर लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे है। संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे है। मोदी जी ने आदिवासी शब्द को बदलने की कोशिश की है। हम आपको आदिवासी कहते है, बीजेपी के लोग आपको वनवासी कहते है। वनवासी में और आदिवासी में आसमान का फर्क है।आदिवासी का मतलब वो वर्ग जो इस जमीन का जल, जंगल, जमीन का पहला और असली मालिक है। जब हिंदुस्तान में जब कोई और नहीं था तब यहां आदिवासी लोग रहते थे। जो लोग आपको आदिवासी कहते है वो लोग इस बात को मानते है कि हिंदुस्तान के जल, जंगल और जमीन पर आपका पहला हक बनता है। जो आदिवासी कहते है वो आपके धर्म आपकी भाषाओं आपके जीने का तरीका आपका इतिहास का आदर करते है उसकी रक्षा करते है। दूसरी तरफ जो आपको वनवासी कहते है वो आपको हिन्दुस्तान के हकदार नहीं मानते। उनका कहना है आप जंगल के आदिवासी हो जहां जंगल है वहां आप हो। आपको जंगल में रहना चाहिए आपको अधिकार नहीं मिलने चाहिये आपको जल, जंगल, जमीन पर अधिकार नहीं है।
हम आपके लिये पेसा कानून लाये, ट्राइबल बिल लाये, मनरेगा बिल लाये, जमीन अधिग्रहण बिल लाये आपके जो हक है जो आपकी जमीन है वो हम आपको वापस देते है। आरएसएस और भाजपा के लोग धर्म पर, आपके विचारधारा पर, आपके आशाओं पर, आपके धर्म पर, आपके भाषाओं पर, आपके इतिहास पर आक्रमण करते है।
हिंदुस्तान में जंगल कम होता जा रहा है। बीजेपी के लोग अडानी जी जैसे अरबपतियों को जंगल की जमीन दिये जा रहे है। एक दिन ऐसा आयेगा हिंदुस्तान में जंगल नहीं होगा। भाजपा और आरएसएस के लोग आपसे कहेंगे आप वनवासी हो, अब तो वन नहीं है, जंगल नहीं है आप तो कहीं के नहीं हो ये सोच है उनकी। ये चाहते है कि आपके बच्चे कॉलेज, यूनिर्वसिटी में न जाये। ये चाहते है कि आपके बच्चे हिन्दुस्तान की बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम न करें। हम चाहते है हिन्दुस्तान में आपको भागीदारी मिले। आपके बच्चों को कॉलेज, यूनिवर्सिटी में शिक्षा मिले।
नरेंद्र मोदी हर भाषण में अलग-अलग चीजें कहते है। कभी समुद्र के नीचे घुस जाते है। कभी कहते है थाली बजाओं, ऑक्सीजन नहीं है। अस्पताल के सामने लाशों का ढेर पड़ा है। प्रधानमंत्री कहते है थाली बजाओ। थाली से काम नहीं हुआ तो मोबाईल फोन की लाईट जलाओ।

हर प्रदेश से गरीब लोग घर वापसी लौटे, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ वापस आये। दिल्ली की सरकार ने किसी की मदद नहीं की। पूरा का पूरा फायदा अडानी, अंबानी को देते है। हिन्दूस्तान में 22 लोग है जिनके पास इतना धन है जितना 70 करोड़ हिन्दुस्तानी लोगों के पास है।
नरेंद्र मोदी 24 घंटा 22-25 लोगों की मदद करते है। हिन्दुस्तान में सबसे बड़े मुद्दे है बेरोजगारी, महंगाई, भागीदारी। मोदी जी को कभी हवाई जहाज में उड़ते हुये, कभी समुद्र के नीचे जाते हुये, कभी मंदिर में पूजा करते हुये दिखेंगे। राष्ट्रपति आदिवासी है आप राम मंदिर के उद्घाटन में नहीं जा सकते है। राष्ट्रपति को मना किया क्योंकि वो आदिवासी है।
हम पांच काम करने जा रहे है- सबसे पहला काम बेरोजगारी 30 लाख सरकारी वेकेंसी है हमारी सरकार बनते ही हम भर्तियां करेंगे। दूसरी बात हिन्दुस्तान में जो भी शिक्षित युवा है उन सब को अप्रेंटिसशिप का अधिकार दिया जायेगा। हिन्दुस्तान की सब बेरोजगार सरकार ये अधिकार देगी युवाओं को 1 साल के लिये सरकारी पब्लिक सेक्टर यूनिट में, सरकारी ऑफिस में 1 साल की नौकरी मिलेगी, उसमें उनकी ट्रेनिंग होगी, और एक साल के लिये सीधा बैंक अकाउंट में 1 लाख रू. दिया जायेगा। अच्छा काम किया तो उन्हें संस्थाओं में पक्की नौकरी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है सरकारी ऑफिस में, सरकारी कंपनियों में, पब्लिक सेक्टर में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करेंगे।
नरेंद्र मोदी जी ने 16 लाख करोड़ रू. 22-25 लोगों को कर्ज माफ किया है। किसानों को कर्जा कभी माफ नहीं किया। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने किसानों की कर्ज माफ कराया। हमारी सरकार आने पर सबसे पहली किसानों का कर्ज माफ होगा। कानूनी एमएसपी पर किसानों को सही दाम मिलेगा।

महालक्ष्मी योजना- हिन्दुस्तान के गरीब परिवारों से हर एक महिला बैंक खाते में हर महीने 8333 रू. एक साल में 1 लाख रू. डालेगी। जब तक वो गरीबी रेखा के नीचे है तब तक उनके खाते में पैसा आते रहेगा। महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण सरकारी नौकरी में। आंगनवाड़ी आशावर्कर के वेतन दुगुना करने जा रहे है।
जाति जनगणना के बाद सबको पता चल जायेगा। हमारी आबादी कितनी है हमारे लोगों को इस देश की संस्थाओं में कितना धन है। उसके बाद सच्चा विकास हो पायेगा।

छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने बस्तर के सभा को संबोधित करते हुये कहा कि 19 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव है छत्तीसगढ़ में एक बदलाव की हवा चल रही है। चार महीने पहले जो सरकार बनी झूठे वादे करके बनी और चार सालों में लोगो को लग नहीं रहा है कि छत्तीसगढ़ में कोई सरकार भी है। इसीलिये पूरे देश में और प्रदेश में लोग बदलाव चाहते है। 10 सालों से जो सरकार दिल्ली में बैठी है सिर्फ भाषण देना, जुलमें देना, लोगो को बरगलाना आपस में लड़वाना, हिन्दु और मुस्लमान को लड़वाना, आदिवासी को लड़वाना, मंदिर और मस्जिदो की राजनीति करना, किसानों के साथ शोषण करना और नौजवानों को बेरोजगार रखना जो देश में संपत्ति थी चंद लोगो के हाथ में देने का काम किया। छत्तीसगढ़ और देश में लोग कांग्रेस और इंडिया एलाईंस को जीतना चाहते है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बता रहे थे कि बस्तर की जनता सच्चाई को चुनेगी और बस्तर के लोग मेहनत करने वाले को चुनेंगे और पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आदेश के अनुसार हम सब लोग जनता के बीच में रहकर सेवा करने के लिये आप सबके बीच में हमेशा रहेंगे। पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी साढ़े चार हजार किलोमीटर पैदल चले कन्याकुमारी से कश्मीर तक किसी बात की परवाह किये और बिना डरे भाजपा को चुनौती दी और कहा मैं लोगो को जोड़ना चाहता हूं और आप तोड़ना चाहते है लोगो को मजहब के नाम पर और धर्म के नाम पर लेकिन भारत को जोड़ने का काम पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया। छत्तीसगढ़ में हम भले सरकार नहीं बना पाये लेकिन छत्तीसगढ़ की पूर्व कांग्रेस सरकार पांच सालो तक अच्छे काम किये लेकिन प्रचार के माध्यम से लोगो को बरगला कर वोट ले लिया। पहला चरण का चुनाव 19 अप्रैल को बस्तर में होगा और भारी बहुमत के साथ हम चुनाव जीतेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा संसद में जायेंगे और पूरे देश में संदेश जायेगा और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी भाजपा से ज्यादा से ज्यादा सीटे जीतेगी। कांग्रेस वो पार्टी है इंदिरा गांधी जी वो नेता थी जिन्होंने देश को जोड़कर रखा और सभी को अधिकार दिये और संविधान की रक्षा की और संवैधानिक संस्थाओं को जानबूझकर नीतिगत तरीके से कमजोर करने का काम मोदी सरकार कर रही है। गणतंत्र को बचाने के लिये, लोकतंत्र को बचाने के लिये, संविधान को सुरक्षित रखने के लिये इस हाथ (पंजा) के निशान पर बटन दबाओ और कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा को दिल्ली भेजो।

बस्तर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी और खड़गे जी ने मुझे प्रत्याशी बनाया मैं चुनाव नही लड़ रहा हूॅ जनता चुनाव लड़ रही हैं इस बार भाजपा को हराना है। प्रधानमंत्री ने कहा था कालाधन लायेंगे और सबके खाते में 15 लाख आयेंगे पर किसी को एक पैसा नही मिला है और 100 दिनों में महंगाई कम करने का वादा किया था, महंगाई भी कम नही हुआ, युवाओ को नौकरी देने का वादा किया था, वह भी जुमला निकला। । केन्द्र पर कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की जीएसटी खत्म होगा। जीएसटी खत्म होने से किसानों को फायदा होगा। कांग्रेस सरकार बनेगी तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेगे। हमारी सरकार आयी तो बस्तर में रेल, हवाई जहाज चलेगा। बस्तर के जल, जंगल, जमीन को बचाना हैं और आदिवासियों को हक दिलाना है। कांग्रेस पार्टी को जिताकर देश में कांग्रेस की सरकार लाना है।


There is no ads to display, Please add some
alternatetext
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top

You cannot copy content of this page

$(".comment-click-47318").on("click", function(){ $(".com-click-id-47318").show(); $(".disqus-thread-47318").show(); $(".com-but-47318").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });