Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares
    जिले के अतिशेष प्रधान पाठकों और सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारंभ
    युक्तियुक्तकरण के तहत पहले दिन 164 शिक्षकों का किया गया काउंसलिंग
    काउंसिलिंग में भाग लेने वालों को तत्काल दिया गया चयनित स्कूल में पदस्थापना का आदेश पत्र
    कलेक्टर श्री उइके की मौजूदगी में हुई प्रक्रिया शुरू
    गरियाबंद 1 जून 2025/ राज्य शासन के दिशा निर्देशानुसार युक्तियुक्तकरण के तहत आज गरियाबंद जिले के अतिशेष प्रधान पाठकों एवं सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल गरियाबंद में कलेक्टर श्री बी एस उईके की मौजूदगी में काउंसलिंग किया गया। प्रथम चरण में वरिष्ठता के आधार पर अतिशेष प्रधानपाठकों की काउंसलिंग की गई। तपश्चात सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया की गई। काउंसिलिंग प्रक्रिया में प्रधानपाठकों एवं शिक्षकों द्वारा रिक्त स्थानों में से अपने पसंद के विद्यालयों का चयन किया।  शिक्षकों की सूची काउंसलिंग स्थल में चस्पा किया गया। साथ ही रिक्त स्कूल एवं चयन होने वाले स्कूल की जानकारी एलईडी स्क्रीन पर भी लगातार दिखाया गया। पहले दिन 164 शिक्षकों का काउंसलिंग किया गया। साथ ही काउंसिलिंग में भाग लेने वाले शिक्षकों को तत्काल चयनित स्कूल का पदस्थापना आदेश प्रदान किया गया। कलेक्टर श्री उइके ने पदस्थापना आदेश प्रदान कर नए स्थान मे दायित्वों के निर्वहन के लिए शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। आज प्रथम दिवस टी संवर्ग, प्रधान पाठक प्रा शाला के 6, सहायक शिक्षक के 133, तथा ई संवर्ग के 25 शिक्षकों की काउन्सिलिंग कर रिक्त स्थानों मे पदस्थापना के आदेश जारी किये गये l
        इस दौरान कलेक्टर श्री उइके ने शासन के निर्देशों के तहत पारदर्शिता के साथ काउंसिलिंग की प्रकिया अपनाने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षकविहीन विद्यालयों और एकल शिक्षकीय विद्यालय में अतिशेष शिक्षकों का समायोजन होने से दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को नियमित शिक्षक उपलब्ध होगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए के सारस्वत, एसडीएम श्रीमती रिशा ठाकुर, सहित सभी बीईओ एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।