राज्य के 21 शिक्षक संगठन हुए एक …. सभी ने मिलकर बनाया साझा मंच….
20 मई मंगलवार को सभी 21 संगठन मिलकर मंत्रालय में सौंपेंगे ज्ञापन … ..
रायपुर //-
प्रदेश में शिक्षा विभाग से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। राज्य के 21 शिक्षक संगठनो ने मिलकर एक साझा मंच बनाया है। जिनकी अब तक दो बार बैठक संपन्न हो चुकी है। पहली ऑफलाइन बैठक राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित राजपत्रित अधिकारी कर्मचारी संगठन के कार्यालय में 14 मई को हुई थी।
जबकि दूसरी बैठक विगत 16 मई को आनलाइन संपन्न हुई। जिसमें सभी 21 शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। सभी ने मिलकर एक स्वर में यह तय किया था कि आगामी सोमवार 19 मई को युक्त युक्तिकरण रद्द करने, सोना साहू के तर्ज पर प्रदेश के सभी पात्र शिक्षकों को एरियर्स सहित क्रमोन्नति वेतनमान देने के लिए जनरल आर्डर जारी करने, प्रथम सेवा गणना कर पेंशन सहित समस्त लाभ एवं प्राचार्य पदोन्नति में बीएड की अनिवार्यता समाप्त कर डीएड/बीएड प्रशिक्षित दोनों को शामिल करने सहित अन्य मांगों को लेकर सहमति बनी थी।
परंतु किसी अपरिहार्य कारणों से 19 तारीख सोमवार को ज्ञापन देने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। सभी संगठनों ने आपस में बातचीत कर यह तय किया है कि उक्त ज्ञापन अब 20 मई मंगलवार को मंत्रालय में दिया जाएगा।
इसके लिए सभी संगठन आगामी 20 मई मंगलवार को सुबह 11:00 बजे तक मंत्रालय महानदी भवन परिसर में एकत्रित होंगे। यह जानकारी सभी 21 संगठनों के प्रांत अध्यक्षों के साझा मंच द्वारा संयुक्त रूप से दी गई है।बैठक में प्रांताध्यक्ष में केदार जैन ,कृष्णकुमार नवरंग ,राज नारायण द्ववेदी ,मनीष मिश्रा, जाकेश साहू ,शंकर साहू, विकास राजपूत, चेतन बघेल ,विक्रम राय ,कमल मुरचुले ,भूपेंद्र बनाफर ,प्रदीप पांडे अनिल टोप्पो ,विष्णु साहू शामिल रहे


