अध्यापक

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोण्डागांव के संयोजक बने शिवराज सिंह ठाकुर।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोण्डागांव के संयोजक बने शिवराज सिंह ठाकुर

कोण्डागांव।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कोंडागाँव जिले के नए संयोजक के रूप में शिवराज सिंह ठाकुर तथा कार्यकारी संयोजक के रूप में निर्मल शार्दूल के नाम की घोषणा कर दी है।
यह घोषणा फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष केदार जैन द्वारा की गई। साथ ही, केदार जैन ने पंद्रह दिनों के भीतर कार्यकारिणी विस्तार करने के निर्देश भी दिए।

*कलेक्टर व शिक्षा अधिकारी से की सौजन्य भेंट*

जिला संयोजक के नाम की घोषणा के पश्चात, फेडरेशन के सदस्यों ने नवपदस्थ जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना से सौजन्य मुलाकात कर परिचयात्मक चर्चा की। कलेक्टर ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन सदैव कर्मचारियों के हित में कार्य करेगा।

इसके पश्चात, प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान से भी मुलाकात की। इस दौरान कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं जैसे पदोन्नति, अवकाश संबंधी कार्य, निलंबन, कार्योत्तर अनुमति, तथा परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित करने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

*स्कूलों में दस्तावेज दिखाने के नाम पर बीईओ द्वारा कर्मचारियों को अनावश्यक परेशान करने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया।*

*1200 कर्मचारियों का पंचायत चुनाव मानदेय जारी*

जिला संयोजक के नाम की घोषणा के बाद ही कोण्डागांव ब्लॉक के लगभग 1200 कर्मचारियों का लंबित पंचायत चुनाव मानदेय जारी कर दिया गया। साथ ही अन्य ब्लॉकों में भी मानदेय वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

बैठक में प्रमुख रूप से रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रमुख रूप से –
केदार जैन, शिवराज सिंह ठाकुर, निर्मल शार्दूल, शैलेन्द्र तिवारी,यशवंत देवांगन, कौशल नेताम, जगमोहन भोयर, संजय सिंह ठाकुर, रामदेव कौशिक, भुवनेश्वर ठाकुर, लोकेश गायकवाड़, भुनेश्वर पुजारी, द्रुपद सेठिया, बलराम निषाद, चमन वर्मा, गिरिजा शंकर साहू, श्याम लाल कोर्राम, रोशन हिरवानी, अमित मण्डावी, महेश कुमार पटेल, बलराम यादव, चिंटू नेताम, सुकमन नेताम, चेतेंद्र पाणिग्रही, बुढ़ेश्वर प्रसाद सोनसाय निषाद, सुनील मंडल, राजकुमार मांडवी, सतीश सोढ़ी, ललित कोर्राम, सुरेश नेताम, आशमन कोर्राम, श्रीनिवास नायडू, चंदूलाल देशमुख, हेम सोढ़ी, राजू नायर, ओपी नेताम, तुलसी नेताम आदि कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-58665").on("click", function(){ $(".com-click-id-58665").show(); $(".disqus-thread-58665").show(); $(".com-but-58665").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });