समाचार

कर्मचारियों को वेतन के लाले : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 19 जिले के हजारों कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन,वैवाहिक कार्यक्रम EMI के लिये हों रहे परेशान…..

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों का
मार्च माह के वेतन 19 जिलों में वेतन अप्राप्त
शादी के सीजन में
एनएचएम कर्मचारी में वेतन के लाले कर्ज लेकर घर का
खर्च चलाने मजबूर

गरियाबंद। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी के
19 जिलों में वेतन अप्राप्त हैं, शादी सीजन में कर्मचारियों के जेब खाली होने परेशानी बढ़ रही है। आम जनता का सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मी खुद के वेतन पाने तरश रहें हैं जिलों से प्राप्त जानकारी अनुसार रायगढ़, कोंडागांव, सारंगढ़-बिलाईगढ़, बालोद, सूरजपुर, कोरिया,कबीरधाम, गरियाबंद, कोरबा,मुंगेली, जशपुर, दुर्ग, काँकेर
मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, गौरेला पेंड्रामरवाही, राजनांदगांव, बलौदाबाजार,
शक्ति, जांजगीर चापा सहित 19 जिलों में वेतन अप्राप्त है, जिसके
कारण परिवार में शादी विवाह के सीजन में समस्या हो रहा है,कर्मचारियों ने बताया कि, कुछ कर्मचारियों का लोन इत्यादि भी कटता है कई कर्मचारियों का वृद्ध माता-पिता, अस्पताल में इलाज
करना पड़ता है साथ ही इन्ही कम वेतन से एनएचएम कर्मचारियों को
घर का किराया राशन भी देना पड़ता है इस कम वेतन में लेट से वेतन होने पर कर्ज लेकर अपना काम चला रहे हैं कर्मचारियों को बहुत समस्या आ रहा है शीघ्र वेतन नहीं मिलता है तो
काम बंद कर शासन को अपने समस्या बताने खुद उच्च कार्यालय
जाना न पड़ जाये जिससे अस्पताल एवं कार्यालय कार्य प्रभावित होगा।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-58513").on("click", function(){ $(".com-click-id-58513").show(); $(".disqus-thread-58513").show(); $(".com-but-58513").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });