चित्रकला और विज्ञान के रोचक प्रयोग से हो रहे बच्चें लाभान्वित
बस्तर/भोंड – बस्तर जिले के प्राथमिक शाला बड़ेपारा संकुल फरसागुड़ा विकास खण्ड बस्तर के शिक्षक उमाशंकर साहू के द्वारा बच्चों के परीक्षा समाप्ति के बाद 9 अप्रैल से लगातार समर क्लास का आयोजन किया जा रहा है। इस समर क्लास में बच्चें व्यावसायिक शिक्षा के साथ साथ विज्ञान के पीछे छुपे कारणों से भी परिचित हो रहे है। व्यावसायिक शिक्षा के तहत बच्चों को आकर्षक चित्रकला सीखने को मिल रहा है। जिसका उपयोग कर वह अपने भविष्य को नई दिशा दे सकता है। साथ ही साथ बच्चें इस बार समर क्लास में विज्ञान के बहुत छोटे छोटे प्रयोग के साथ उसके कारणों से भी परिचित हो रहे है। अक्सर यह देखा जाता है विज्ञान के प्रयोग तो सभी कर लेते है पर उसके पीछे छुपे कारणों को जानने की कोशिश नही होती। किन्तु शिक्षक के द्वारा इसे मजेदार बनाने के लिए बहुत ही सरल भाषा में जैसे घनत्व को समझाने के लिए हल्का भारी शब्द का प्रयोग वायुदाब के लिए धकेलना, पृष्ठ तनाव के लिए ऊपरी झिल्ली जैसे शब्दों का प्रायोग कर विज्ञान को सहज और सरल बना रहे है। इन सभी गतिविधियों को यूट्यूब चैनल मोर व्लाग्स के माध्यम से भी देखा जा सकता है। इस हेतु समय समय पर संकुल प्राचार्य विकास पाठक एवं संकुल समन्वयक संजीव शर्मा जी मार्गदर्शन मिलता रहता है।
*कार्यक्रम का उद्देश्य – शिक्षण प्रक्रिया को आकर्षक और रुचिपूर्ण बनाने चित्रकला का समावेश साथ ही बच्चों को विज्ञान से जोड़कर विज्ञान के प्रति जागरूक और जिज्ञासु बनाना है।*


