Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    रायपुर। प्रदेश सरकार ने  आम  नागरिकों की मांगों और शिकायतों के निवारण हेतु 8 अप्रेल से 11अप्रेल तक गाँव गाँव मे सुशासन  तिहार आयोजित कर लोगो से उनकी समस्याओं शिकायतों और माँग को ले कर निराकरण करने का कार्यक्रम शुरू की है जिसमें 8अप्रेल से 11अप्रेल तक पंचायतों मे सुशासन तिहार आयोजित की है जिस पर लोग अपनी  मांगों को प्रशासन तक पहुंचा रहे।

     

    इसी बीच ग्राम छिबर्रा के युवक शत्रुघन सिन्हा जो शिक्षक भर्ती के लंबित रहने और चुनाव पूर्व 57हजार शिक्षकों के रिक्त पद था जिसमें चुनाव पश्चात 33हजार शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी जिसे वित्त विभाग की मंजूरी नहीं मिली जिसके चलते शिक्षक भर्ती रुकी हुई है जिसका जिम्मेदार वित्त मंत्री ओपी चौधरी को मानते हुये उनको वित्त मंत्री पद से हटाने की माँग की हैl