शिक्षा

रविशंकर विश्वविद्यालय की घोर लापरवाही: परीक्षा समय बदला, छात्रों को नहीं दी गई जानकारी

रविशंकर विश्वविद्यालय की घोर लापरवाही: परीक्षा समय बदला, छात्रों को नहीं दी गई जानकारी

 

रायपुर: रविशंकर विश्वविद्यालय की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। एमए इंग्लिश फाइनल ईयर के छात्रों को बिना सूचित किए परीक्षा का समय बदल दिया गया। परीक्षा सुबह 8 बजे के बजाय 7 बजे से शुरू हो गई, लेकिन छात्रों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई।

इसका नतीजा यह हुआ कि कई छात्र तय समय से एक घंटा देर से परीक्षा केंद्र पहुंचे। इससे उनका काफी नुकसान हुआ, क्योंकि उन्हें पूरा समय नहीं मिल पाया और वे अधूरी परीक्षा देकर ही लौट गए।

छात्रों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय उनके फोन नंबर और अन्य जरूरी जानकारियां रखता है, क्योंकि ऑनलाइन फीस भरते समय ये सभी डिटेल्स जमा करवाई जाती हैं। इसके बावजूद छात्रों को परीक्षा समय बदलाव की सूचना न तो मैसेज से दी गई और न ही किसी अन्य माध्यम से जानकारी दी गई।

छात्रों ने इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन से जवाब मांगा है और उचित कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी गलतियों से छात्रों का भविष्य प्रभावित हो सकता है, इसलिए प्रशासन को इस लापरवाही की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-58236").on("click", function(){ $(".com-click-id-58236").show(); $(".disqus-thread-58236").show(); $(".com-but-58236").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });